रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विवि में पढऩे वाली छात्रा को धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली रील बनाना महंगा पड़ गया। वीडियो सज्ञान में आते ही पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि छात्रा ने वीडियो के माध्यम से अपने इस कृत्य को लेकर माफी भी मांगी है।
एपीएस विवि में पढऩे वाली बीए की छात्रा ने ओवैसी के भाई के विवादित बयान पर रील बनाई थी। साथ ही उसकी एक रील में भडकाऊ गानों के साथ धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला संदेश गया था। वीडियो वायरल होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को विवि थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने उक्त वीडियो की जांच कराई तो उसमें दिए गए संदेश धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले थे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर नामजद किया। साथ ही छात्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस उसके मोबाइल को भी वीडियो रील की जांच के लिए जब्त करेगी।
————————————–
विवि परिसर और क्लास रूम के रील
छात्रा ने यह वीडियो रील अपने क्लास रूम तक में बनाई है। इसके अतिरिक्त एपीएस परिसर और आम रोड पर भी उसके द्वारा रील्स बनाई गई हैं। कई रील्स उसकी सोशल साइट में वायरल हुई हैं। अब बवाल मचने के बाद छात्रा ने वीडियो जारी कर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी और भविष्य में ऐसा कृत्य नहीं करने का वायदा भी किया।
————————————–
विवि की एक छात्रा का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वह धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले संदेश प्रस्तुत कर रही थी। वीडियो संज्ञान में आने के बाद उसकी जांच कराई गई। जांच के बाद छात्रा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज किया गया है।
शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा