रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में 12 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राज्यपाल मंगूभाई पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में दो मानद उपाधियां भी दी जाएंगी। जिसमें सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और उड़ीसा के प्रोफेसर अच्युत सामंत का नाम प्रस्तावित किया गया है। इसमें जनरल द्विवेदी अन्य व्यस्तता की वजह से कार्यक्रम में नहीं पहुंचेंगे। उनके परिजन आएंगे। वहीं अच्युत सामंत के आने की पुष्टि हो गई है।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में शौर्य डोभाल मौजूद रहेंगे। शौर्य उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। ये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र हैं। पहला मौका होगा जब शौर्य डोभाल रीवा में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। विश्वविद्यालय प्रबंधन ओर से करीब दस से अधिक नामों की सूची तैयार की गई थी जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर शौर्य डोभाल का नाम प्रस्तावित किया गया है। इनके नाम पर अंतिम मुहर विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की 11 दिसंबर को होने वाली बैठक में लगेगी।
जिन दो प्रमुख लोगों को मानद उपाधि दी जा रही है उसमें उपेन्द्र द्विवेदी रीवा जिले के ही निवासी हैं। सेना के सर्वोच्च पद पर पहुंचने से पूरे विंध्य का गौरव बढ़ा है। इस कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तय किया है कि उनको मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। इसी तरह दूसरे सदस्य प्रोफेसर अच्युत सामंत मूलरूप से उड़ीसा के कटक के रहने वाले हैं। उन्होंने कलिंग प्रौद्योगिकी, औद्योगिक प्रौद्योगिकी और समाज विज्ञान संस्थानों की स्थापना की है। यहां पर गरीब एवं आदिवासी छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। देश में सबसे कम उम्र में उप कुलपति बने थे इसलिए लिम्का बुक आफ रिकार्ड में भी इनका नाम दर्ज है। अमेरिकी संस्था ने उन्हें दुनिया के 15 समाजसेवियों में चुना है। अच्युत को देशभर में अब तक 60 से अधिक विश्वविद्यालयों द्वारा मानद उपाधि दी जा चुकी है।


दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दो मानद उपाधियां देने की तैयारी है। समारोह के पहले पूर्वाभ्यास भी छात्रों को कराया जाएगा। राज्यपाल की मौजूदगी में निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार कार्यक्रम होगा।
डॉ. सुरेन्द्र सिंह परिहार, कुलसचिव एपीएसयू रीवा
——-

Share.
Leave A Reply