Army chief Upendra Dwivedi
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नये सेना प्रमुख। इसकी घोषणा केन्द्र सरकार ने कर दी है। द्विवेदी अभी आर्मी वाइस चीफ हैं। इससे पहले वह नॉर्दन आर्मी कमांडर थे। मौजूदा आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा था लेकिन उन्हें 30 जून तक का एक्सटेंशन दे दिया गया। अब द्विवेदी 30 जून की दोपहर को आर्मी चीफ का पद संभालेंगे।

उपेंद्र सैनिक स्कूल रीवा के छात्र रहे हैं उनके बड़े भाई डॉक्टर पीसी द्विवेदी श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा के डीन के पद से कुछ साल पहले ही सेवानिवृत हुए हैं। इनके परिवार के कई सदस्य रीवा में निवासरत हैं।
नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी भी सतना जिले के निवासी हैं। देश की सेना के दो शीर्ष पदों पर विंध्य के सपूतों की पदस्थापना गौरव बढ़ाने वाला पल है।

रीवा जिले के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए आर्मी चीफ होंगे। केंद्र सरकार ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। द्विवेदी 30 जून को पदभार संभालेंगे। सेना प्रमुख के साथ ही नौसेना प्रमुख भी विंध्य के दिनेश त्रिपाठी हैं।
उपेंद्र द्विवेदी जन्म गंगेव ब्लॉक के गढ़ के नजदीक मुड़िला गांव में हुआ था। उप सेना अध्यक्ष उपेंद्र के पिता श्रीकृष्ण द्विवेदी मध्यप्रदेश के पहले माइनिंग अफसर और मां मानवती द्विवेदी गृहणी थीं। तीन भाइयों में सबसे छोटे उपेंद्र द्विवेदी ने रीवा सैनिक स्कूल में 1973 से लेकर 1980 तक पढ़ाई की। कक्षा 6 से 12वीं तक नर्मदा हाउस के छात्र रहे। ग्रेजुएशन के बाद 15 दिसंबर 1984 को उनका सेना में कमीशन हो गया। उन्होंने सेकंड लेफ्टिनेंट से लेफ्टिनेंट, फिर कैप्टन, मेजर, लेफ्टिनेंट-कर्नल, कर्नल, ब्रिगेडियर और मेजर जनरल से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल का सफर तय किया है। सबसे बड़े भाई डॉ. पीसी द्विवेदी रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन से सेवानिवृत्त हैं। दूसरे नंबर के भाई पीएस द्विवेदी भोपाल में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर से सेवानिवृत्त हैं। इकलौती बहन डॉ. पुष्पा पाण्डेय जबलपुर जिला अस्पताल में स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं। लेफ्टिनेंट जनरल ने अमेरिका में हाई ऑफिसर प्रशिक्षण प्राप्त किया। सेना की ओर से परम विशिष्ट सेवा मेडल और अति विशिष्ट सेवा मेडल मिल चुका है। मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन पीसी द्विवेदी के छोटे भाई हैं।

 

Share.
Leave A Reply