nArshi Khan Hip Surgery: बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान पेशे से एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। बीते दिनों अर्शी एक होली पार्टी में धूम मचाते हुये नजर आई थीं। जिसके बाद अर्शी खान की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो सोशल मीडिया पर छा गई हैं। इन तस्वीरों में उनका बॉडी शेप देख कर अफवाह है कि मॉडल ने खुद को और ज्यादा बेहतर दिखाने के लिए हिप सर्जरी का सहारा लिया है।
nn
nकरा चुकी हैं लिप सर्जरी
nबतादें कि अर्शी खान के हिप्स कुछ दिनों पहले असामान्य नजर आ रहे थे। वहीं, कहा जा रहा है कि अर्शी ने दुबई में अपनी हिप की सर्जरी कराई है। हालांकि अभिनेत्री ने इस बारे में कुछ नहीं बोला है। बतादें कि अर्शी खान हमेशा से कॉस्मेटिक सर्जरी के फेवर में रही हैं। एक बार अर्शी ने मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देते वक्त कहा था, अच्छा दिखने के लिए सर्जरी करवाना एक व्यक्तिगत पसंद है। लेकिन हमारे समाज में लोग इसे अपराध मानते हैं। इसका मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा था कि मेट्रो शहरों में बहुत से लोग इसके लिए जाते हैं। बेहतर तकनीकों का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने लिप फिलर्स करवाए हैं और मुझे इसमें बहुत मजा आ रहा है।