रीवा। कथा वाचक आशीषाचार्य को अब सात समंदर पार कनाडा की धरती पर कथा सुनाने का अवसर मिलने जा रहा है। इसके लिए वह अपनी टीम के साथ विदेश यात्रा पर जाएंगे। जहां पर दस दिनों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कनाडा के अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम निर्धारित किया जा रहा है।

आगामी अक्टूबर महीने में वह जाएंगे। नारायण सेवा संस्थान की ओर देश के विभिन्न स्थानों पर कथा वाचन करने वाले आशीषाचार्य महराज को पहली बार विदेश में कथा सुनाने का अवसर मिलने जा रहा है। यह कार्यक्रम कनाडा के हिन्दूसभा संगठन की ओर से आयोजित किया जा रहा है।

शहर के नजदीक अमवा गांव में एक साधारण परिवार में जन्मे आशीषाचार्य की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई। इसके बाद वह वृंदावन चले गए थे और कई वर्षों तक अध्यात्म की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद वर्ष 2012 से वह कथा वाचन करने लगे हैं। अब तक दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के कई शहरों में वह कथा वाचन कर चुके हैं। मध्यप्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर उनके कार्यक्रम चलते रहते हैं।

नारायण सेवा संस्थान की ओर से कथा वाचन करने की वजह से कई अध्यात्मिक टीवी चैनलों में कथाओं का सीधा प्रसारण भी होता है। आशीषाचार्य भी कहते हैं कि वह गांव में गरीब किसान परिवार में जन्मे हैं। गांव के युवा को विदेश में कथा वाचन का अवसर मिलना सौभाग्य की बात ही है।

Share.
Leave A Reply