रीवा। ऑटो चालक की बेटी का डिप्टी कलेक्टर के पद में चयन हुआ है। बेटी के इस मुकाम हासिल करने से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। शहर के अमहिया मोहल्ले में रहने वाली आयशा अंसारी ने कड़ी मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है। उनके पिता ऑटो चलाते थे और उससे परिवार का गुजारा होता था। काफी अभाव के बीच उन्होंने ने तैयारी की थी। उनके पास महंगी कोचिंग में जाने के संसाधन नहीं थे जिस पर उसने खुद से मेहनत की और एमपीपीएससी की परीक्षा पास कर यह मुकाम हासिल किया है।
उनकी प्रारंभिक शिक्षा शासकीय प्रवीण कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई थी और उच्च शिक्षा उन्होंने आदर्श विज्ञान महाविद्यालय से प्राप्त की थी। उनके माता-पिता की इच्छा थी कि बेटियां सिर्फ घर कम तक ही सीमित न रहे बल्कि पढ़ लिखकर कोई मुकाम हासिल करें। माता-पिता की प्रेरणा से उन्होंने उन्होंने परीक्षा की तैयारी शुरू की थी दो बार परीक्षा देने पर उनको सफलता नहीं मिली थी तीसरे प्रयास में उन्होंने यह हम काम हासिल किया है। माता-पिता सदैव उन्हें प्रेरित करते थे जिसकी वजह से उन्होंने कड़ी मेहनत की और अंतत उन्हें सफलता मिली। आज उनका डिप्टी कलेक्टर के पद में चयन हुआ है।
….
ईमानदारी से की गई मेहनत दिलाती है सफलता
अपनी सफलता पर आयशा अंसारीने बताया कि ईमानदारी से की गई मेहनत इंसान को सफलता दिलाती है। भले ही आपके पास सुविधा व संसाधन नहीं है लेकिन यदि आपने किसी मुकाम को हासिल करने का संकल्प ले लिया है और उसके लिए ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। माता-पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की और खुद से परीक्षा की तैयारी की थी। माता-पिता की प्रेरणा की वजह से आज उनको सफलता मिली है।