Friday, September 20

रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में करीब आठ वर्षों के बाद एक बार फिर नैक की टीम पहुंची। यहां निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विश्वविद्यालय के दावों का परीक्षण किया गया। सुबह 9.30 बजे से नैक की टीम ने निरीक्षण शुरू किया। विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर स्थित अवधेश प्रताप सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना कार्य प्रारंभ किया। इस दौरान कुलसचिव सहित एनसीसी और एनएसएस के छात्रों ने टीम के सदस्यों का स्वागत किया।

प्रशासनिक भवन में कुलपति राजकुमार आचार्य ने विश्वविद्यालय की प्रमुख गतिविधियोंं से अवगत कराया। इसके बाद आईक्यूएसी कार्यालय में संचालक प्रोफेसर अतुल पाण्डेय आदि की ओर से बीते पांच वर्षों में हुई प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कुलपति, कुलसचिव के साथ प्रोफेसर नविता श्रीवास्तव, प्रोफेसर मृणाल श्रीवास्तव, प्रोफेसर दिनेश कुशवाह, डॉ. अतुल कुमार तिवारी, डॉ. शेषपाल नामदेव, निर्भय माहोर आदि मौजूद रहे। नैक टीम ने इस दौरान आईक्यूएसी(इंटरनल क्वालिटी एस्यूरेंस सेल) के सदस्यों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों से मुलाकात की। जिसमें पूर्व कुलपति प्रोफेसर एनपी. पाठक, प्रोफेसर सुनील तिवारी, प्रोफेसर महेशचन्द्र श्रीवास्तव, प्रोफेसर आरके कटारे सहित अन्य उपस्थित रहे ।

– इन विभागों का किया निरीक्षण
निरीक्षण के लिए केरला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. जीपी महादेवन के नेतृत्व में आई छह सदस्यीय टीम को दो भागों में बांटा गया है। दोनों टीमों ने अलग-अलग विभागों में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखी। टीम ए ने व्यवसायिक प्रशासन विभाग, विधि विभाग, प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग, संग्रहालय, हिन्दी, अंग्रेजी एवं लाईफ लॉंग लर्निंग विभाग का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी टीम ने बायो-टेक्नोलॉजी, पर्यावरण जीव विज्ञान विभाग, भौतिकी विभाग, गणित विभाग, कम्प्यूटर विज्ञान विभाग का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के बाद दोनों टीमें प्रशासनिक भवन पहुंचकर कुलसचिव, वित्त नियंत्रक, परीक्षा नियंत्रक एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग में कार्यालयीन प्रक्रिया एवं पत्रावलियों दस्तावेजों आदि का अवलोकन किया।

– शेड्यूल के विपरीत भी किया निरीक्षण
टीम के सदस्यों ने तीन दिवसीय मूल्यांकन कार्यक्रम जो निर्धारित किया है, उसके अनुसार ही अधिकांश कार्य पहले दिन हुआ। इस बीच कुछ विभागों का निरीक्षण शेड्यूल के विपरीत भी किया। कई विभागों में दूसरे दिन निरीक्षण प्रस्तावित था लेकिन टीम के सदस्यों ने आकस्मिक रूप से पहुंचकर वहां का जायजा लिया। हालांकि विभागों में कर्मचारी पहले से मौजूद रहे। इस वजह से किसी तरह की कठिनाई नहीं आई।

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी देखी
नैक टीम ने विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी देखी। इससे यह जानने का प्रयास किया गया कि यहां के छात्रों की इस क्षेत्र में कितनी गतिविधियां हैं। छात्रों की ओर से लोककला की प्रस्तुतियां दी गई। छात्रों द्वारा ग्रामीण परिवेश में प्रस्तुत किए गए सामूहिक नृत्य ने नैक टीम के सदस्यों का आकर्षित किया। छात्रों की गतिविधियों का मूल्यांकन भी टीम के निरीक्षण का हिस्सा है।

टीम के सदस्य करेंगे निरीक्षण
नैक टीम के सदस्य 20 फरवरी को विश्वविद्यालय के स्टेडियम, वनपथ, छात्रावास, हेल्थ सेण्टर सहित अन्य सुविधाओं का अवलोकन करेंगे। इस बीच स्टेडियम में खिलाडिय़ों से संवाद भी स्थापित कर सकते हैं। टीम द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन के अनुसार विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां पहले से ही की गई हैं और इस बार ए ग्रेड के लिए दावा मजबूत किया गया है।

Share.
Leave A Reply