रीवा। रीवा में पहली बार अंतर राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाले ब्यूटीशियंस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहां पर दुनिया के कई देशों में काम कर चुके या फिर अभी भी काम करने वाले लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन १७ मार्च को होगा, जिसकी रूपरेखा के लिए तैयारी बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक के बाद विंध्य ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन, महाकौशल ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन एवं भोपाल ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन की ओर संयुक्त प्रेस कांफ्रें स कर जानकारी साझा की गई। जिसमें कहा गया है कि करीब दो दर्जन से अधिक संख्या में ऐसे ब्यूटीशियंस शामिल होंगे जिन्होंने इंटर नेशनल लेवल पर काम किया है। इस कार्यक्रम में ब्यूटी एक्सपो जिसमें ब्राइडल रैंप शो, रैंप वॉक सहित नेशनल और इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।

यह आयोजन विंध्य, महाकौशल एवं भोपाल क्षेत्र के ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। तैयारी बैठक में विंध्य से अंजुम जावेद, महाकौशल से अभिषेक श्रीवास्तव, भोपाल से ममता शर्मा के साथ मुशीर खान, आशी खान, शिफू खान, ज्योति सिंह, रश्मि गुप्ता, लवली सिंह, शिल्पी गुप्ता, अर्चना सिंह, गायत्री त्रिपाठी, किरण दुबे, रश्मि, रूपाली सहित अन्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply