Thursday, September 19

 

 

रीवा। नए वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआत एक अप्रेल से होने जा रही है। इस दिन से कई नए बदलाव भी दिखेंगे। अधिकांश बदलावों के बारे में पहले से ही घोषणाएं भी हो चुकी हैं। पुराने वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन रविवार का अवकाश होने के बावजूद कई कार्यालयों में भीड़ जमा रही। नगर निगम ने पहले ही घोषणा कर रखी थी कि वह टैक्स जमा कराने के लिए लोगों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अवकाश के दिन भी कार्यालय खुला रहेगा।

नगर निगम में रात्रि के करीब आठ बजे तक चहल-पहल बनी रही लोग टैक्स जमा कराने के लिए कार्यालय पहुंचते रहे। नए वित्तीय वर्ष में टैक्स में लगने वाले अधिभार में छूट नहीं मिलेगी, इस कारण पुराना टैक्स चुकाने के लिए लोगों ने आखिरी दिन बड़ी संख्या में राशि जमा कराई है। नगर निगम के उपायुक्त एमएस सिद्दीकी ने बताया कि देर शाम तक करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की वसूली की गई है। कई लोगों ने आनलाइन टैक्स जमा किए हैं तो कुछ ने आफलाइन कार्यालय पहुंचकर जमा कराया है। वहीं भवन एवं भूमि की खरीदी-बिक्री के लिए रजिस्ट्री भी करीब सौ से अधिक संख्या में हुई। यहां पर भी देर रात तक लोगों की आवाजाही बनी रही।

नए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए करदाताओं के लिए सरकार ने बजट में जो घोषणाएं की हैं वह भी लागू हो जाएंगी। इसके साथ ही आयकर विभाग ने ऑफलाइन आईटीआर फाइल करने के लिए आइटीआर फार्म-1 और फार्म-4 जारी किए हैं। इसका उपयोग एक अप्रेल से ऑफलाइन जेसन फाइल टूल के साथ आईटीआर दाखिल करने के लिए किया जा सकता है। इसके साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) 1 अप्रेल से एक नया नियम लागू करने वाला है। इसके तहत अब नौकरी चेंज करने के बाद पीएफ अकाउंट ऑटो मोड में ट्रांसफर हो जाएगा। अब अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए यूजर को रिक्वेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी। इससे यूजर्स की परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी।

– नई कलेक्टर गाइडलाइन होगी लागू
जिले में नई कलेक्टर गाइडलाइन भी एक अप्रेल से लागू होगी। कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन की घोषणा की है। जिसमें औसतन पांच से दस प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी अगल-अलग स्थानों पर हुई है। यह गाइडलाइन रीवा और मऊगंज दोनों जिलों में लागू होगी। इस तरह से संपत्ति की रजिस्ट्री कराने में पूर्व तक जो राशि लगती रही है उसमें अब बढ़ोत्तरी हो जाएगी। वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन बड़ी संख्या में खरीदी और बिक्री होती रही। अवकाश के दिन पर भी कार्यालय खुला रहा, जहां पर लोगों ने पूर्व से स्लाट बुक कराने के बाद रजिस्ट्रियां कराई।

– बैंकों में मेंटेनेंस चार्ज की दरें भी बढ़ेंगी
एसबीआई सहित कई अन्य बैंकों ने अपने खाताधारकों से ली जाने वाली मेंटेनेंस की राशि में बढ़ोत्तरी की है। यह एक अप्रेल से लागू हो जाएगी। बैंक ने अपने क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कांटैक्टलेस डेबिट कार्ड के लिए मेंटेनेंस चार्ज को 125 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए कर दिया है। युवा, गोल्ड, कॉम्बो, माई कार्ड जैसे डेबिट कार्ड के लिए चार्ज को 175 से बढ़ाकर 250 रुपए कर दिया है। प्लैटिनम कार्ड के लिए चार्ज 250 रुपए के बदले 325 रुपए होगा। इस पर जीएसटी अतिरिक्त लगेगा।

स्कूलों में नया शिक्षण सत्र
जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में एक अप्रेल से शिक्षण सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। अधिकांश स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुछ जगहों पर जहां सीटें अभी खाली हैं वहां पर बाद में भी प्रवेश होगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार अप्रेल में पूरे महीने स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जानी है। लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में होने की वजह से अवकाश निर्धारित समय से पहले भी हो सकता है।


– रीवा से प्रयागराज और बनारस का टोल टैक्स होगा महंगा
रीवा से हनुमना होते हुए बनारस की ओर यात्रा करने वाले या फिर मनगवां-चाकघाट होते हुए प्रयागराज की यात्रा करने वालों को अब पहले से अधिक सड़क पर चलने का टोल टैक्स चुकाना होगा। पूर्व से लागू दरों में पांच से सात प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी गई है। टोल टैक्स की नई दरें एक अप्रेल से लागू हो जाएंगी। नई दरों के अनुसार सोहागी के टोल नाके पर अब कार-जीप, वैन या फिर अन्य लाइट वीकल से ८५ रुपए वसूला जाएगा। हल्के कामर्शियल और भाड़ा वाहनों से १४० रुपए, बस-ट्रक से २९० रुपए, थ्री एक्सल कामर्शियल वाहनों से ३१५ रुपए, हैवी वाहनों से ४५५ रुपए, ओवरसाइज हैवी वाहनों से ५५५ रुपए का टैक्स वसूला जाएगा। इसी तरह कार-जीप एवं छोटे वाहनों से डेली पास के १३० रुपए और मंथली पास के २८५५ रुपए की दर निर्धारित की गई है। रीवा-बनारस मार्ग के जोगिनहाई टोल प्लाजा पर कार-जीप छोटे वाहनों से ८५ रुपए, हल्के कामर्शियल वाहन से ११० रुपए, बस-ट्रक से २८५ रुपए, थ्री एक्सल वाहन से ३१० रुपए, हैवी कांस्ट्रक्शन मशीनरी वाहनों से ४४५ रुपए, ओवरसाइज वीकल्स से ५४५ रुपए की दर निर्धारित है। हनुमना के पास मसुरिहा टोल प्लाजा में कार-जीप से ६५ रुपए, हल्के कामर्शियल वाहन से ११० रुपए, बस-ट्रक से २२५ रुपए, थ्री एक्सल वाहनों से २५० रुपए, हैवी वाहनों से ३५५ रुपए एवं ओवरसाइज वाहनों से ४३५ रुपए का टैक्स वसूला जाएगा।

——————
गर्मी के बाद स्कूलों की प्रारंभ हों कक्षाएं
रीवा। स्कूलों नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रेल से शुरू होने जा रहा है। जिस पर शिक्षक कांग्रेस के उप प्रांताध्यक्ष आबाद खान ने मांग उठाई है कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इस वजह से स्कूलों में कक्षाएं गर्मी के बाद जुलाई में प्रारंभ कराई जाएं। साथ ही यह भी कहा कि अभी कई कक्षाओं की परीक्षाओं का मूल्यांकन भी चल रहा है। अप्रैल माह में रिजल्ट भी घोषित किया जाना है। साथ ही लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षकों के प्रशिक्षण बीएलओ ड्यूटी, चुनाव में ड्यूटी आदि के बीच कक्षाओं का संचालन मुश्किल होगा। आबाद खान ने कहा कि विभाग को इस पर त्वरित निर्णय लेना चाहिए।

Share.
Leave A Reply