Ex-Servicemen Council : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला रीवा इकाई की बैठक सैनिक विश्राम गृह सिविल लाइंस रीवा में आयोजित की गई। जहां पर परिषद के प्रदेश संरक्षक लक्ष्मण तिवारी, राष्ट्रीय सचिव सार्जेंट रमेश तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, बीजी शर्मा आदि की मौजूदगी भी रही।

राष्ट्रीय सचिव पांडेय ने केरल के कन्नूर जिले में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा (एजीएम) की जानकारी सभी सदस्यों को दी। कहा कि जिले से पांच प्रतिनिधि और एक सैन्य मातृशक्ति पदाधिकारी के भाग लेने की जानकारी प्राप्त हो गई है। इसके अलावा और कोई जाना चाहते हैं तो दो दिवस के अन्दर अपनी सूचना कार्यालय को संप्रेषित कर सकते हैं।

कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती समारोह और प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा मे खर्च का आय -व्यय का विवरण जिला कोषाध्यक्ष नायब सूबेदार संतोष मिश्रा ने प्रस्तुत किया। लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि हम सभी संगठित होकर कुछ न कुछ व्यवसाय व रोजगार देने वाले सृजनात्मक कार्यों की ओर आगे बढ़ें ताकि संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है।

जिला महामंत्री कैप्टन बीजी शर्मा ने बताया कि कर्नल जीपी सिंह आफिसर इंचार्ज ईसीएचएस रीवा के प्रयास से जिले के दो और प्राइवेट अस्पताल इंपैनल हो गए हैं जिनमें रीवा हास्पिटल बाणसागर रोड रीवा, और दूसरा विहान अस्पताल लैंड मार्क होटल के पास रीवा में स्थित है। इस दौरान कैप्टन एसडी गुप्ता, सुबेदार मेजर सीताराम शर्मा, संतोष तिवारी, राघवेन्द्र पाण्डेय, रमेश कुमार तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply