Thursday, September 19

रीवा। नर्सिंगहोम्स और क्लीनिकों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट की निष्पादन दर रीवा में सबसे अधिक है। भोपाल, जबलपुर, रायपुर जैसे महानगरों से भी अधिक दर पर रीवा से यूजर चार्ज वसूला जा रहा है। पूर्व में जो चार्ज भुगतान किया जा रहा था, अब नई व्यवस्था बनाई गई है। जिसकी वजह से यूजर चार्ज और महंगा कर दिया गया है। जिसकी वजह से नर्सिंग होम एसोसिएशन ने आपत्ति दर्ज कराई है और कहा है कि बायो मेडिकल वेस्ट उठाने के लिए जो दर निर्धारित की गई है, उसकी समीक्षा कर संसोधन किया जाए।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एनसी चौरसिया ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल को पत्र लिखकर मांग उठाई है कि वर्तमान में जो नई दर प्रस्तावित है वह अधिक है, इस कारण संशोधित किया जाए। उन्होंने कहा है कि रीवा जिले के सभी नर्सिंग होम बीते कई वर्षों से इंडो वाटर मैनेजमेंट सतना के साथ अनुबंध के तहत बायो मेडिकल वेस्ट देते रहे हैं। जिसके लिए 12 रुपए प्रति बेड प्रतिदिन की दर से भुगतान किए जाने का प्रावधान था।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अब रीवा में बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन के लिए चित्रा किरण वेस्ट मैनेजमेंट गुढ़ को अधिकृत किया गया है। नई दरें काफी अधिक होने की वजह से नर्सिंग होम के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। इसकी अधिक दर का भुगतान करने की स्थिति में नर्सिंग होम्स को मरीजों से अधिक दर पर चार्ज लेना पड़ेगा। जिससे मरीजों पर आर्थिक भार आएगा।

बड़े शहरों में यह है चार्ज
भोपाल–9 .50 रुपए प्रति बेड की दर से प्रतिदिन चार्ज किया जाता है।
जबलपुर–यहां पर 6.66 रुपए प्रतिदिन प्रति बेड की दर से भुगतान हो रहा है।
रायपुर– यहां पर 7.15 रुपए प्रति बेड की दर से प्रतिदिन भुगतान हो रहा है।
रीवा– प्रति बेड 12 रुपए की दर से प्रतिदिन लिया जा रहा है। जिसमें एक रुपए की छूट दी गई है, जिससे 11 रुपए की दर से भुगतान हो रहा है। अब 15 रुपए का प्रस्ताव है।
—-
नई दरों में यह शर्तें रखी गई
बायो मेडिकल वेस्ट निष्पादन करने वाली नई संस्था चित्रा किरण वेस्ट मैनेजमेंट गुढ़ की ओर से नए सिरे से दर तो बढ़ाई ही गई है, साथ ही कई नई शर्तें भी जोड़ दी गई हैं। जिसमें सभी नर्सिंग होम से पंजीयन राशि 20 हजार रुपए २० बेड तक ली जाएगी। २० बेड के ऊपर होने पर 25 हजार रुपए पंजीयन राशि जमा कराई जाएगी। साथ ही हर दिन १५ रुपए प्रति बेड की दर से प्रतिदिन यूजर चार्ज लिया जाएगा। इसको लेकर आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं।

नर्सिंग होम्स ने मेडिकल वेस्ट रोका
नई संस्था की शर्तों को लेकर शहर के साथ ही जिले भर के नर्सिंग होम्स ने बायो मेडिकल वेस्ट को नई संस्था को देने से इंकार कर दिया है। पुरानी संस्था को भी रीवा आने से रोका जा रहा है। बीते कई दिनों से नर्सिंग होम्स से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट वहीं पर डंप किया जा रहा है। एसोसिएशन ने इस का उल्लेख अपने पत्र में भी किया है और कहा है कि कई दिनों से डंप हो रहे मेडिकल वेस्ट का निष्पादन कराने के लिए जब तक नई दर निर्धारित नहीं होती, किसी अन्य संस्था को अधिकृत किया जाए, अन्यथा दुर्गंध फैल सकती है।

Share.
Leave A Reply