रीवा। कालेज के क्लासरूम में एक छात्र का बर्थ-डे मनाए जाने और उस दौरान बीयर और शराब की बोतलें खोलने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो हनुमना के कालेज का बताया गया है। जिस पर अतिरिक्त संचालक ने मऊगंज कालेज के प्राचार्य को मौके पर भेजा था और पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी। मऊगंज प्राचार्य ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट अतिरिक्त संचालक को सौंपी है, जहां से उच्च शिक्षा आयुक्त को भी जानकारी भेजी गई है। यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में कालेज प्रबंधन सवालों के घेरे में है। लगातार उठते सवालों की वजह से अब अतिरिक्त संचालक डॉ. आरपी सिंह स्वयं गुरुवार को जांच करने हनुमना जाएंगे और वस्तु स्थिति की जानकारी लेंगे। वायरल वीडियो 28 जनवरी 2025 का बताया जा रहा है। उस दिन हनुमना के कालेज में एक छात्र का जन्मदिन था। जहां पर क्लासरूम में ही केक काटा गया और इसी दौरान कुछ छात्र बीयर और शराब की बोतलें खोलकर लहराते नजर आए। इस वीडियो में एक महिला टीचर भी दिख रही है, जो अतिथि विद्वान बताई जा रही हैं। इस वीडियो पर इसलिए भी आपत्ति दर्ज कराई जा रही है क्योंकि उस दौरान छात्राएं भी मौजूद थी और छात्र बोतलें लहरा रहे थे। इस मामले में एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल ने कहा है कि वायरल वीडियो में जो छात्र नजर आ रहे हैं वह भाजपा समर्थित छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भी हैं। उन्होंने मांग उठाई है कि ऐसे संगठन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
– भोपाल तक पहुंचा मामला
हनुमना कालेज का वायरल वीडियो भोपाल मुख्याल तक पहुंच गया है। जहां से अतिरिक्त संचालक से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। यही कारण है कि प्राचार्य से कराई गई जांच के बाद अब अतिरिक्त संचालक स्वयं मौके पर जाएंगे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भी निशाना साधा है और कहा है कि भाजपा के राज में यही संस्कार छात्रों को दिए जा रहे हैं।
—-वायरल वीडियो संज्ञान में है। इस संबंध में मऊगंज प्राचार्य को जांच के लिए कहा था। जहां से प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आई है उसे शासन को भेज दिया है। अब मैं स्वयं मौके पर जाकर वस्तुस्थिति को देखूंगा।
डॉ. आरपी सिंह, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा
—-
कालेज में बर्थडे पार्टी, छात्रों ने बीयर की बोतलें लहराई
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई, आज अतिरिक्त संचालक करेंगे जांच