रीवा। भाजपा नेताओं में आपसी टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। अब कार्य क्षेत्र में हस्तक्षेप को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब से विधायक गिरीश गौतम ने अपनी ही पार्टी के मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लगातार धरना-प्रदर्शन कर अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों को किसी के दबाव में आकर काम नहीं करना चाहिए। यदि कोई गलत काम दबाव बनाकर कराता है तो उसके काउंटर में दूसरे लोग भी दबाव बना सकते हैं। गौतम ने कहा कि वह बसपा में रहे हैं, उनके जो पुराने साथी हैं उनसे मिलने वह पहुंचते हैं और जो डीएनए में वह प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए। थाना और एसपी कार्यालय चलाने का कार्य उनके वरिष्ठ अधिकारियों का है। हम जनप्रतिनिधि हैं, समस्या बता सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं। साथ ही यह भी कि जिस तरह से राजनीति की जा रही है, ऐसे लोगों का वजूद अधिक समय तक नहीं होता। इसलिए राजनीति में संयम के साथ काम करने की जरूरत होती है।
—
हो सकता है मऊगंज समस्या मुक्त हो
अपना विधानसभा क्षेत्र दूसरी जगह धरना देने पहुंचने वाले विधायक प्रदीप पटेल पर गिरीश गौतम ने कहा कि इससे ऐसा लगता है कि वहां पर किसी तरह की समस्या अब नहीं हो। वहां पर पानी, सड़क, बिजली, आवास सहित सभी समस्याओं का निदान हो चुका है और वह मुख्यमंत्री का क्षेत्र बन गया है। जब उनके क्षेत्र में सारे काम हो चुके हैं तब हो सकता है दूसरे क्षेत्र का वह ध्यान रख रहे हैं।
—
जहां उनके लोग, वहां नहीं बोलते
गौतम ने कहा कि मऊगंज क्षेत्र के हनुमना तहसील में ब्राह्मणों की भूमि पर पटेलों ने कब्जा कर रखा है। इस पर कोर्ट ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद भी आखिर पुलिस क्यों नहीं जा रही है, यह विधायक जी को स्पष्ट करना चाहिए। विधायक गौतम ने कहा कि उनकी बिरादरी के लोग यदि अन्याय करते हैं उसे बचाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाते हैं। आम जनता पर यदि कोई अन्याय हो रहा है तो नहीं बोलते, यह सब लोग समझ रहे हैं।
—
लव जेहाद से जोड़कर धरने पर बैठे थे विधायक
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल गत दिवस देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के लौर थाने के एक मामले में रात्रि के समय धरना देने पहुंचे थे। उन्होंने लव जेहाद का आरोप लगाते हुए थाने के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग उठाई थी। इस कारण देर रात एसपी ने लौर थाना प्रभारी सहित दो को निलंबित कर दिया है। इस पर विधायक गौतम ने कहा है कि उस मामले में पहले से प्रकरण दर्ज है, आरोपी भी गिरफ्तार हो चुका है लेकिन अनावश्यक दबाव बनाकर कार्रवाई कराई गई। यदि इसे लापरवाही माना जाएगा तो ऐसे में एसपी पर भी कार्रवाई होना चाहिए।
——–
धरनों की वजह से चर्चित हैं मऊगंज विधायक
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अपने धरनों की वजह से चर्चित हैं। कुछ समय पहले आईजी चेंबर और एडिशनल एसपी के सामने दंडवत होकर चर्चा में आए थे। इसके बाद महादेवन मंदिर परिसर का खुद अतिक्रमण हटाने पहुंच गए थे और कई दिनों तक पुलिस अभिरक्षा में भी रहे। इसके अलावा अन्य कई ऐसे मौके आए जब वह धरने पर घंटों बैठे रहे। इनदिनों अपने क्षेत्र में नशा माफिया के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।
—–
प्रयागराज में विधायक प्रदीप
विधायक प्रदीप पटेल इनदिनों प्रयागराज के महाकुंभ में मौजूद हैं, उन्होंने कहा कि वह भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं, इसलिए वह कोई अन्य बात पर चर्चा नहीं करेंगे।
———–
पहले भी भाजपा नेताओं में टकराव आए सामने
रीवा में भाजपा नेताओं में आपसी टकराव कई मौकों पर सामने आए हैं। हाल ही में मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति द्वारा त्योंथर के भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो पर सफेदी पोतकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। जिससे दोनों के बीच टकराव सामने आया। इसी तरह सांसद जनार्दन मिश्रा भी त्योंथर विधायक पर सीधे तौर पर आरोप लगा चुके हैं।
————
BJP is at loggerheads among MLAs! Former Speaker Girish Gautam accused Mauganj MLA of casteist politics Bjp leader bjp leader controversy statement breaking news devtalab Girish gautam rewa mauganj mauganj bjp news Pradeep Patel Mauganj rewa भाजपा विधायकों में ठनी! पूर्व स्पीकर गिरीश गौतम ने मऊगंज विधायक पर जातिवादी राजनीति का लगाया आरोप