Thursday, September 19

पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में नगर परिषद अमानगंज की अध्यक्ष सारिका खटीक (Sarika Khatik) को सागर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार दोपहर 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अध्यक्ष लिफ्टर मशीन का बिल भुगतान करने के नाम पर 40 हजार की रिश्वत मांग रहीं थीं। वे दमोह जिले के हटा विस से भाजपा की विधायक उमा देवी खटीक की बेटी हैं।
अमानगंज के राघवेंद्र राज मोदी (35) की लिप्टर मशीन नगर परिषद में किराए पर लगी थी। इसका 4 माह से भुगतान नहीं हुआ था। 1,33,332 रुपए का भुगतान बकाया था। राघवेंद्र ने नगर परिषद अध्यक्ष से बिल भुगतान करवाने का अनुरोध किया।

अध्यक्ष सारिका खटीक ने बिल भुगतान के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग ही। राघवेंद्र ने बतौर रिश्वत 10 हजार रुपए दिए और 30 हजार रुपए बाद में देने कहा। साथ ही एसपी लोकायुक्त सागर से शिकायत दर्ज कराई। लोकायुक्त एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और नगर परिषद अध्यक्ष को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ने की योजना बनाई।

योजना के तहत  राघवेंद्र को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेकर नगर परिषद अध्यक्ष के पास भेजा गया। जहां पर कार्यवाही हुई।

रिश्वत के नोट बैग में रखा
राघवेंद्र ने नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक के मोबाइल पर संपर्क किया। अध्यक्ष ने नप कार्यालय में अपने चेम्बर में आने को कहा। राघवेंद्र ने चेम्बर में 30 हजार रुपए की रिश्वत उनको दी। अध्यक्ष ने रुपए अपने बैग में रख लिए। रिश्वत लेते ही लोकायुक्त की टीम चेम्बर पहुंची। अध्यक्ष के हाथ रिश्वत से लाल मिले। लोकायुक्त की टीम अध्यक्ष को साथ लेकर पुलिस थाना अमानगंज पहुंची। वहां आगे की कार्रवाई की गई। टीम में डीएसपी लोकायुक्त मंजू सिंह, निरीक्षक रोशनी जैन सहित अन्य शामिल रहे।
———————–
जिला पंचायत की सदस्य भी रही हैं 
सारिका खटीक दमोह जिले के बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुख रखती हैं। उनकी मां उमा देवी खटीक हटा विधानसभा से भाजपा की विधायक हैं। सारिका दमोह जिले से दो बार जिला पंचायत सदस्य भी निर्वाचित हो चुकी हैं। उनकी शादी ज्वाला मंदिर के पीछे खटीक मोहल्ला वार्ड 4 में रहने वाले शारदा खटीक के साथ हुई है। सारिका शादी के बाद अमानगंज की राजनीति में सक्रिय हो गईं। भाजपा के टिकट पर नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुईं।

Share.
Leave A Reply