Friday, February 7

Bjp leader Sarvesh Singh loksabha election : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने के बाद भाजपा को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है।

मुरादाबाद में पहले चरण में ही वोटिंग हो चुकी है। जिसमें भाजपा की ओर से सर्वेश सिंह प्रत्याशी थे और स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद लगातार चुनाव प्रचार में लग रहे।

बताया गया है कि बीते कुछ समय से सर्वेश सिंह अस्वस्थ चल रहे थे। वोटिंग के दिन ही उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ है। सर्वेश सिंह का निधन भाजपा के लिए न केवल मुरादाबाद सीट पर बड़ा झटका है बल्कि आसपास के इलाकों में वह लोकप्रिय रहे हैं जिसकी वजह से भाजपा चुनाव प्रचार में उनका दूसरे क्षेत्रों में उपयोग करना चाह रही थी।

सर्वेश सिंह पांच बार के विधायक और एक बार सांसद भी रहे हैं उनका निधन भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Share.
Leave A Reply