सीधी। कांग्रेस नेत्री को विधायक की टिकट दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले भाजपा नेता अजीतपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीडि़ता ने उस पर लूट का आरोप भी लगाया है। आरोपी नगर पालिका उपाध्यक्ष का भतीजा है। इधर, पार्टी की छवि धूमिल होने पर भाजपा ने उसे निष्कासित कर दिया है।
दरअसल, पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन दिया था। बताया था कि शहर के वार्ड 20 डैनिहा निवासी अजीतपाल पिता स्व.कृष्णकुमार सिंह ने मुझे झांसा दिया था कि उसके बड़े नेताओं से संपर्क हैं। वह मुझे विधायक की टिकट दिला देगा। उसने झांसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाए, बाद में वीडियो बनाकर मुझसे रुपए ऐंठने लगा। उसने फोन पे एवं नकद में लाखों रुपए लिए। चार पहिया वाहन खरीदने के लिए मुझे डरा धमकाकर और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए मांगे। अजीतपाल ने अब मेरे पुत्र, पति व ससुर की हत्या करा देने की धमकी दी है। एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव से जांच कराई। जांच उपरांत अपराध दर्ज करने के लिए प्रकरण सिटी कोतवाली को भेजा गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी अजीत पाल सिंह के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64 (1), 308 (5), 296 तथा 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर सोमवार की रात रीवा से गिरफ्तार किया। मंगलवार को कोर्ट में पेशकर उसे जेल भेज दिया गया।
———
अजीत पाल सिंह की घटना चर्चा में आते ही पत्र जारी कर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
देवकुमार सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष, भाजपा
——–
पुलिस अधीक्षक के जांच प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी अजीत पाल सिंह के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसे रीवा से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर उसे जेल भेज दिया गया है।
अभिषेक उपाध्याय, नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली