रीवा। कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने संभागायुक्त कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूल किए जाने के मामले में दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। सत्तादल से जुड़े नेताओं और उनके करीबियों के लाखों रुपए का बिल होने के बाद भी नोटिस तक नहीं दी जाती। वहीं आम उपभोक्ताओं का छोटा बिल भी समय पर जमा नहीं हुआ तो बिना सूचना के कनेक्शन काट दिया जाता है।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर सिंह, पूर्व पार्षद विनोद शर्मा, अरुण तिवारी सहित अन्य ने बताया कि सेमरिया के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी के भाई नीरजपति त्रिपाठी का बेलवा कोठार में क्रेशर प्लांट है। जिसका बिजली बिल 15 लाख से अधिक है। इसके बावजूद उनको कभी किसी प्रकार की नोटिस नहीं दी गई और ना ही बिजली विभाग के अधिकारियों कनेक्शन काटने की हिम्मत जुटाई।
इसलिए संभागायुक्त से मांग उठाई गई है कि यदि सबके लिए नियम बराबर है तो संबंधित का बिजली बिल वसूला जाए और यदि नहीं जमा करें तो अन्य की तरह सख्ती भी बरती जाए। कहा गया है कि इस मामले में यदि प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं होगी तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन के रास्ते पर जाएगी।