मऊगंज। नियम विरुद्ध तरीके से उत्खनन और एक व्यक्ति की गुमशुदगी को लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल धरने पर बैठ गए। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। पूरा मामला हनुमना थाने के सरदमन पहाड़ का बताया जा रहा है। यहां पर संचालित खदान में नियम विरुद्ध तरीके से खुदाई और गांव से एक व्यक्ति के गायब होने की जानकारी होने पर शुक्रवार की रात विधायक खदान के पास धरने पर बैठ गए।
विधायक के धरने की सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीओपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। खदान संचालक द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से खनिज की निकासी और स्थानीय लोगों के साथ आए दिन मारपीट का आतंक फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कार्रवाई की मांग की। पूरी रात विधायक गांव में ही रहे और शनिवार को उन्होंने चलित जनसुनवाई का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनी। गांव से एक व्यक्ति गायब हो गया है जिस पर परिजनों ने खनिज का उत्खनन करने वाली कंपनी के कर्मचारियों पर उसका अपहरण करने का आरोप लगाया है। पूरे मामले को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है जिस पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इस मामले में विधायक ने मीडिया से कहा है कि वह धरने पर नहीं बैठे थे बल्कि गांव में रात्रि प्रवास करते हैं इसी कड़ी में गांव आए थे और यहां पर घटनाक्रम की जानकारी ग्रामीणों ने दी तो अधिकारियों को बुलाया था।
…
यह है पूरा मामला
सरदमन गांव में रहने वाला नागराज गोड़ 4 मार्च को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। उसका कंपनी के कर्मचारियों से विवाद हो गया था जिसके बाद वह लापता हो गया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी हनुमना थाने में दर्ज कराई लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। परिजन कंपनी के कर्मचारियों पर उसका अपहरण करने का आरोप लगा रहे है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि वह 4 मार्च को वह शराब पीकर वाहनों को रोक रहा था जिस पर पुलिस ने उसे समझाबुझाकर घर पहुंचा दिया था। रात में फिर वह हंगामा कर रहा था जिस पर पुलिस दुबारा गांव गई थी। 5 तारीख को वह अपने भतीजे की तिलक में भी दिखा है। उसके बाद उसका पता नहीं चल पाया है।
..
अवैध खनन से लोग परेशान
विधायक ने गांव में संचालित खदान और क्रेशर में नियम तरीके से खनिज की निकासी और परिवहन का आरोप लगाया है। उन्होंने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से खनिज उत्खनन मेंं की जा रही लापरवाही और नियमों की अनदेखी की बिंदुवार जानकारी दी। खदान के चारों ओर सुरक्षा घेरा नहीं बनाया गया है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। इसके अतिरिक्त यहां पर साइन बोर्ड नहीं लगाये गये है। नियमित पानी का छिड़काव तक नहीं कराया जाता है जिससे पूरे गांव में धूल की वजह से प्रदूषण फैल रहा है।
…..
विधायक सरदमन गांव गए थे जहां पर लोगों ने उनसे खदान और क्रेशर को लेकर समस्या बताई। मौके पर राजस्व व खनिज के अधिकारियों से उन्होंने उक्त समस्या के संबंध में चर्चा की है। गांव के एक व्यक्ति के गायब होने की जानकारी सामने आई है जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसके बरामद होने के बाद ही पूरा मामला सामने आयेगा।
रसना ठाकुर, एसपी मऊगंज