रीवा। मऊगंज के देवरा महादेवन गांव में सांप्रदायिक तनाव की वजह से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को तीसरे दिन भी नजरबंद रखा गया। करीब 50 घंटे तक रीवा के पुलिस लाइन में बनाए गए अस्थाई जेल में रखे गए विधायक को गुरुवार देर रात छोड़ दिया गया।
इस दौरान विधायक ने फिर विवादित बयान देते हुए कहा है कि पुलिस जाने देगी तो फिर जाऊंगा, इस बार 500 से अधिक लोगों को साथ लेकर मंदिर की भूमि से अतिक्रमण खुद हटाऊंगा। मेरा एक ही काम है कि मंदिर परिसर का अतिक्रमण हटाना है। इसके अलावा मेरा कोई दूसरा काम नहीं है।
मंदिर की भूमि पर सरकारी पट्टा दिए जाने के सवाल पर कहा कि अतिक्रमणकारी और प्रशासन गलत जानकारी दे रहे हैं उन्हें पट्टा दूसरी जगह दिया गया है, अतिक्रमण वाली जगह पर कार्रवाई पर करने के लिए कोर्ट ने भी कहा है। तीन महीने से अधिक का समय बीत गया है, इसके बावजूद अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की है। विधायक ने कहा कि पुलिस यह नहीं बता रही है कि किसलिए यहां अस्थाई जेल में रखा गया है। जमानत लेने के लिए काम नहीं करता हूं। इस इंतजार में हूं कि यहां से छोड़ा जाए तो सीधे देवरा महादेवन पहुंचकर मंदिर की भूमि खाली कराई जाए।
पाकिस्तान का झंडा लगाने वालों को नेस्तानाबूद करेंगे
विधायक पटेल ने कहा कि अतिक्रमणकारी न केवल पाकिस्तान जिंदाबाद बोलते हैं बल्कि पाकिस्तान के झंडे भी लगाते हैं और बेचे भी जाते हैं। इन पर पहले से मुकदमा भी कायम है। ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, इन्हें नेस्तानाबूद कर दूंगा, छोडूंगा नहीं।
–
ये मेरे मतदाता नहीं, जो हैं उनके लिए काम कर रहा हूं
मीडिया के सामने विधायक प्रदीप पटेल ने एक बात और स्पष्ट किया कि ये जो अतिक्रमणकारी हैं ये उनके मतदाता नहीं हैं। जो मतदाता हैं उनके लिए वह काम कर रहे हैं। हालांकि बाद में बात को संभालते हुए कहा कि जीतने के बाद से सभी के लिए काम करा हूं। आवास योजना हो, खाद्यान्न और अन्य योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। इसमें जाति-धर्म नहीं देखा जा रहा है।
————–
घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे एडीजी
मंदिर परिसर के उस विवादित स्थल का निरीक्षण करने एडीजी लॉ एंड आर्डर अनिल कुमार पहुंचे जहां पर 19 नवंबर को अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल हुआ था। मंदिर की भूमि पर बाउंड्रीवाल बनाया गया है, एक तरफ मंदिर में पूजा होती है दूसरी ओर बस्ती में मकान बने हुए हैं। इन्हें विधायक एवं अन्य अतिक्रमणकारी बता रहे हैं। एडीजी ने संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर एवं एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की और मामले का शांतिपूर्ण हल निकालने के लिए कहा है। प्रभारी मंत्री लखन पटेल भी एक दिन पहले विधायक से मिले थे और अधिकारियों से भी जानकारी ली थी।