BJP MLA Pradeep Patel Mauganj
रीवा। नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठा रहे मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने अब एक और नया आरोप पुलिस अधिकारियों पर लगाया है। एक दिन पहले ही सुरक्षाकर्मियों को वापस लौटाने के बाद फिर से चर्चा में आए विधायक कहीं बस से यात्रा करते नजर आ रहे हैं तो कहीं मोटरसाइकिल में सवार होकर क्षेत्र भ्रमण करते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच दो पुलिसकर्मी भी मोटर साइकिल में सवार होकर विधायक पीछे चलते नजर आए।

इस पर सवाल किए जाने पर विधायक पटेल ने कहा है कि जब उन्होंने मूल सुरक्षाकर्मियों को ही वापस लौटा दिया तो फिर अन्य पुलिस वाले क्यों पीछे आ रहे हैं, यह पता नहीं। उन्होंने कहा कि आशंका है कि पुलिस के अधिकारी उनकी रेकी करवा रहे हैं कि कहां जा रहे हैं और किससे मिल रहे हैं। विधायक ने कहा कि नशा माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है, इस पर नियंत्रण का कार्य पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे बल्कि संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं।

ऐसे में शासन द्वारा दिए गए सुरक्षाकर्मियों को वापस कर दिया है। क्षेत्र में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को लेकर वह आवाज उठाते रहेंगे और इसके लिए क्षेत्र के लोगों को बचाने वह और भी सख्त कदम उठाने को तैयार हैं।

सत्ता-संगठन के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे दो विधायक
दो विधायकों के मुखर होने की वजह से इनदिनों सत्ता और संगठन से जुड़े लोगों के सामने कई सवाल आ रहे हैं। जिसका वह जवाब देते परेशान हैं। मऊगंज में प्रदीप पटेल ने नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों के सामने दंडवत होकर गुहार लगाई थी। सत्तादल के विधायक के इस कदम से सवाल उठ रहे हैं कि माफिया पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो पा रही है। वहीं त्योंथर के भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने भी एक मुद्दा ऐसा छेड़ दिया, जिससे वह चर्चा में हैं। सिद्धार्थ ने एक संप्रदाय विशेष पर निशाना साधते हुए कहा है कि कहीं भी सड़क पर एक चादर बिछाकर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। यह एक तरह का लैंड जिहाद है। उनके इस बयान पर सांसद एवं दूसरे नेता सहमत नहीं हैं फिर भी वह अपनी मांग पर अडिग हैं और अमहिया मोहल्ले की मजार के अतिक्रमण हटाने की मांग लगातार उठा रहे हैं।

Share.
Leave A Reply