Friday, February 7

सीधी। मध्य प्रदेश भाजपा के कैडर से जुड़े एक बड़े नेता ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। साथ ही कहा है कि भाजपा में जिन सिद्धांतों को लेकर वर्षों से वह काम कर रहे हैं उससे अब पार्टी भटक चुकी है। भ्रष्टाचार और झूठ फरेब की राजनीति को बल मिल रहा है और जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है ।
राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दिए जाने का पत्र भेजा है।
इसके बाद सीधी में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि लगातार प्रदेश में भाजपा की सरकार है और बीते 10 वर्षों से केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार है । इस कारण उनकी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती थी कि वह सीधी सहित पूरे विंध्य क्षेत्र की मूल जरूरतों के अनुसार विकास करवा पाते, लेकिन कुछ चिन्हित लोगों ने पूरी पार्टी पर अपना कब्जा जमा रखा है और मूल कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं ।
पार्टी में जब टिकट वितरण की बात आती है तो कहा जाता है कि कार्यकर्ता से पूछ कर टिकट दिया जाएगा लेकिन घोषणा कुछ चिन्हित लोग मिलकर ही कर देते हैं।
अजय प्रताप सिंह ने कहा की सांसद रहते हैं उन्होंने सीधी जिले के कई प्रमुख मुद्दे उठाए। आश्वासन मिले लेकिन परिस्थितियां जस की तस बनी हुई हैं । उसमें चाहे रेलवे लाइन की बात हो , चाहे सीधी सिंगरौली सड़क मार्ग या फिर सोन घड़ियाल अभ्यारण सहित अन्य मुद्दों की बात हो । किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

..
निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत
अजय प्रताप सिंह ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन कहा है कि वह अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद कोई निर्णय लेंगे । उन्होंने संकेत दिया है कि वह लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं।
..

भाजपा सांसद ने छोड़ी पार्टी, बोले झूठ-फरेब की राजनीति नहीं कर सकता
भाजपा सांसद ने छोड़ी पार्टी

Share.
Leave A Reply