रीवा। जिले के बदवार पहाड़ के क्षेत्र में लंबे समय के बाद काला हिरण(सिंहमृग) दिखाई दिया है। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने निगरानी बढ़ाई और हिरणों के झुंड के साथ काले हिरण को भी देखा। इसकी तस्वीरें भी कैद की गई हैं। कई वर्षों बाद वनमण्डल रीवा अंतर्गत वन सर्किल गुढ़ के बीट बदवार में काले हिरण स्वच्छंद वन क्षेत्र में विचरण एवं अठखेलियां करते दिखाई दिए हैं।

कुछ साल पहले तक मोहनिया के पहाड़ से लेकर भैरव बाबा क्षेत्र के पहाड़ के बीच बड़ी संख्या में काले हिरण दिखाई देते थे। धीरे-धीरे कुछ की मौतें हो गई और कुछ दूसरे क्षेत्र के जंगलों की ओर पलायन कर गए थे। बदवार बीट में वन संरक्षण एवं संवर्धन की दृष्टि से सफल पौधरोपण कार्य एवं रोपण क्षेत्रों के अंदर बनाए गए पर्कोलेशन टैंक, पत्थर-बोल्डर के चेक डैम, मिट्टी के चेक डैम आदि निर्माण हुए।

उक्त कार्यों के फलस्वरूप क्षेत्र में भूजल स्तर में सुधार आया है। साथ ही, पर्याप्त जल भराव से एवं बाउंड्रीवाल निर्माण से अच्छी घास उगने के कारण काले हिरण के झुंड पुन: अपने क्षेत्र में वापस आकर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इन कार्यों के पीछे आशुतोष कुमार पांडेय वनरक्षक व स्थानीय सुरक्षा श्रमिकों की मेहनत व नियमित वन भ्रमण, एवं परिक्षेत्र सहायक गुढ़ महेंद्र शरण त्रिपाठी की मेहनत को विभाग बता रहा है। बताया गया है कि इन काले हिरणों की सुरक्षा के लिए निकट भविष्य में इन्हें संरक्षित रखने के लिये रात्रिकालीन गस्ती के लिये 2-3 सुरक्षा श्रमिक एवं ग्रीष्मकालीन समय के लिये एक बोर एवं सोलर पावर मोटर पंपिंग सेट जिससे पानी भरा जा सके की व्यवस्था की योजना है।

  • बदवार पहाड़ के क्षेत्र में काले हिरणों की उपस्थिति की पुष्टि हुई है। लंबे समय बाद इन्हें इस क्षेत्र में देखा गया है। अब इनके संरक्षण के लिए मैदानी अमले को लगाया गया है। सामान्यतौर पर कम संख्या में इस तरह के हिरण इस क्षेत्र में पाए जा रहे हैं।
    अनुपम शर्मा, डीएफओ रीवा
Share.
Leave A Reply