रीवा। सोशल मीडिया के जरिए बच्चे की हालत खराब होने की सूचना मिलने पर डॉ. एसएन तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। जिससे बच्चे के उपचार में तेजी आई है।
शहर के शारदापुरम निवासी पुष्पेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि उनके भांजे रुद्रांशमणि पांडेय(9) की तबियत खराब है। जिसे रेवांचल बस स्टैंड के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके शरीर में दो प्रतिशत हीमोग्लोबिन बचा है। जिसके चलते चिकित्सकों ने रक्त की जरूरत बताई। परिवार के लोगों की ओर से भी रक्तदान किया गया है। चिकित्सकों ने अतिरिक्त ब्लड की जरूरत बताई। जिसके चलते सोशल मीडिया पर अपील गई थी।
समाजसेवी अमित शुक्ला के सहयोग से दंत चिकित्सक डॉ. एसएन तिवारी स्वयं अस्पताल पहुंचे और अपना रक्तदान कर बच्चे का जीवन बचाने में सहयोग दिया। इस पर पूरे परिवार के लोगों ने कृतज्ञता जाहिर की है। पुष्पेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि डाक्टर एसएन तिवारी से उनकी कोई जान पहचान नहीं थी। उन्होंने केवल सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिलनी पर अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। ऐसे प्रयासों से दूसरे लोगों का भी मनोबल बढ़ेगा।