Thursday, September 19

रीवा। जिले त्योंथर तहसील क्षेत्र के जनेह थाना अंर्तगत मनका गांव में खुले बोरवेल में गिरकर मयंक आदिवासी के मौत की मौत मामले पहली गिरफ्तारी हुई, खेत मालिक बृजेंद्र मिश्रा को धारा 304 कायम कर पुलिस ने किया गिरफ्तार। बृजेंद्र मिश्रा भाजपा का स्थानीय नेता है। वह त्योथर क्षेत्र के गढ़ी मंडल में पदाधिकारी रहा है।  मनिका गांव में खुले में बोरवेल छोड़ने की वजह से हादसा हुआ और बच्चे की जान चली गई। प्रशासन द्वारा खुले में बोरवेल छोड़े जाने वालों के विरुद्ध जिले भर में कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया है। कलेक्टर ने इस संबंध में सभी एसडीएम और जनपदों के सीईओ को निर्देशित किया है कि वह हर गांव में तत्काल प्रशिक्षण कारण और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बोरवेल खुला छोड़ने पर भाजपा नेता को गिरफ्तार करने की लगातार मांग उठ रही थी।

..

झूठा प्रतिवेदन कर्मचारियों से लेकर सीईओ ने सौंपा था

रीवा। जिले के त्योथर जनपद पंचायत क्षेत्र के मनिका गांव में बोरवेल में बच्चे के गिरने की दुर्घटना पर बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। खुले बोरवेल को बंद कराने के आदेश पर फर्जी रूप से पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया था। घटना के बाद कलेक्टर ने सख्त कदम उठाते हुए कई जिम्मेदारों से जवाब तलब किया है।

कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत मनिका के सचिव अशोक कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही इसी गांव के रोजगार सहायक विकास मिश्रा से 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया गया है।

चेतावनी दी गई है कि संविदा समाप्त करते हुए बर्खास्त किया जाएगा। वहीं पंचायत समन्वय अधिकारी सीएफटी केंद्र गढ़ी के प्रेम कुमार मिश्रा को भी 24 घंटा में जवाब देने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे ने बताया कि बीते साल 16 अक्टूबर एवं इस साल 7 मार्च को आदेश जारी कर सभी ग्राम पंचायत में खुले बोरवेल की जांच करने का निर्देश दिया गया था लेकिन जनपद पंचायत त्योथर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 19 अक्टूबर 2023 को पालन प्रतिवेदन दिया था। जिसमें दावा किया गया था कि जनपद की सभी 97 ग्राम पंचायतों में खुले में बोरवेल बंद कर दिया गया है। अब मनिका ग्राम पंचायत से लेकर जनपद सीईओ तक की लापरवाही सामने आ रही है। इस कारण सभी पर कार्रवाई की जा रही है।

Share.
Leave A Reply