Friday, February 7

 

nn

शिवपुरी। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के जरगुवा के पास शुक्रवार सुबह 9 बजे के लगभग एक गल्ला व्यापारी अपनी दुकान पर बाइक से जा रहा था। तभी हाइवे पर दो बदमाशों ने व्यापारी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब व्यापारी नही रुका तो बदमाशो ने कट्टे से फायर कर दिया जिसमे व्यापारी बाल बाल बच गया बदमाशो ने दूसरा फायर करने का भी प्रयास किया पर व्यापारी बाइक बापिस लेकर लौट आया जिससे वह सुरक्षित बच गया। व्यापारी के पास नगद 20 लाख रुपए थे जो लूटने से बच गए।

nn

n जानकारी के अनुसार गल्ला व्यापार संघ दिनारा के अध्यक्ष व गल्ला व्यापारी मनोज गेड़ा रोजाना की तरह आज सुबह अपनी दुकान पर बाइक से जा रहे थे, तभी जरगुवा के पास हाइवे पर पहले से दो बदमाशों ने मनोज को रोकने का प्रयास किया। जब मनोज नही रुका तो बदमाशो ने कट्टा निकाल कर गोली चला दी। मनोज घटना में बाल बाल बच गया और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चंद समय मे थनरा चौकी प्रभारी सतीश जयंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे ओर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है। दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी ने अलग अलग पुलिस टीम बनाकर चारो ओर भेज कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी।

Share.
Leave A Reply