nरीवा। पुलिस थाने में चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए लाई गई महिला की मौत हो गई है। जिसके बाद से बवाल शुरू हो गया है। पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। घटना की सूचना पर एसपी मौके पर पहुंचे और मजिस्ट्रियल जांच कराए जाने का भरोसा परिजनों का दिया है।
nn
घटना मध्यप्रदेश के रीवा शहर की है। जहां पर सिविल लाइन थाने में एक दिन पहले ही शहर के ढेकहा मोहल्ले से महिला को पूछताछ के लिए लाया गया था। राजकुमारी उर्फ जुग्गी केवट नाम की महिला मोहल्ले में यशवर्धन सिंह नाम के व्यक्ति के यहां काम करती थी। उस पर घरेलू सामग्री चुराने का आरोप था, जिसके चलते पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी।
nपुलिस ने महिला को थाने के भीतर ही रखा और उसकी तबियत खराब होने पर अस्पताल लेकर गए जहां पर उसकी मौत हो गई। महिला सीधी जिले के मौरा गांव की रहने वाली थी वह रीवा में रहकर लोगों के यहां काम करती थी। उसके मायके पक्ष के लोगों ने कहा है कि जिस व्यक्ति ने चोरी का आरोप लगाया है उनकी ओर से पहले प्रताडि़त किया गया इसके बाद पुलिस थाने में भी प्रताडि़त किया गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। चोरी की वारदात कबूल कराने के लिए उसे करंट भी छुआया गया।
nn
पुलिस थाने में जिस दौरान महिला से पूछताछ की जा रही थी उस समय महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। पुरुष पुलिसकर्मियों ने ही थाने लाकर उससे पूछताछ की है। अब एसपी विवेक सिंह ने कहा है कि हर बिन्दु की विस्तार से जांच की जाएगी और यदि पुलिसकर्मी दोषी होंगे तो उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी।
nn
—
nn
n
nघटना सामने आई है। इससे जुड़े सभी पहलुओं की विस्तार से जांच की जाएगी। मजिस्ट्रियल जांच के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
nविवेक सिंह, एसपी रीवाn