रीवा। बोर्ड परीक्षाओं के पहले एक बार फिर दलालों का गिरोह सक्रिय हो गया है। सोशल मीडिया पर छात्रों को आकर्षित करने के लिए पेपर लीक किए जाने के दावे किए जा रहे हैं। इसके लिए छात्रों से पैसे भी मांगे जा रहे हैं। शहर में कई छात्रों के पास मैसेज आ रहे हैं, जिसके चलते कई छात्रों ने अभिभावकों को जानकारी दी है। अभिभावक असमंजस में हैं क्योंकि परीक्षा के पहले इस तरह के फेक मैसेज हर साल वायरल होते हैं।
पूर्व में कई ऐसे पेपर वायरल हुए थे जो परीक्षा में आए पेपर से मिलान खाते थे। इस वजह से कुछ छात्र और अभिभावक गुमराह भी हो रहे हैं। अभी तक इसकी सूचना किसी भी अभिभावक या छात्र की ओर से पुलिस से नहीं की गई है। जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कई टेलीग्राम गु्रप सक्रिय हैं, इनमें तरह-तरह के मैसेज आ रहे हैं। मैसेज भेजने वाले पूरी पूरा मिलान होने की गारंटी भी दी जा रही है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं और एमपी बोर्ड की परीक्षाएं कुछ दिन बाद प्रारंभ होंगी। ऐसे में दलालों द्वारा छात्रों और अभिभावकों को गुमराह कर उनसे रुपए वसूलने का प्रयास शुरू हो गया है।
वहीं कलेक्टर ने भी अभिभावकों से अपील किया है कि यदि किसी भी प्रलोभन की बात की जाती है उस पर नहीं आएं। बल्कि इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने को दें। इस मामले में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ही सभी केन्द्राध्यक्षों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है। साथ ही सभी एसडीएम और अन्य अधिकारी भी निगरानी करेंगे।
—
बीते साल मऊगंज से युवक को पकड़ा गया था
बोर्ड परीक्षा का पेपर वायरल करने के मामले में बीते साल भोपाल से आई टीम ने मऊगंज के एक युवक को पकड़ा था। जिस पर आरोप था कि वह टेलीग्राम गु्रप में जुड़ा था और अपने आसपास के छात्रों से पैसे लेकर उन तक पेपर उपलब्ध करा रहा था। इस साल भी पुलिस एवं साइबर सेल की टीम को अलर्ट किया गया है। सोशल मीडिया ग्रुपों पर नजर बनी हुई है।
——-