Friday, February 7

 

रीवा। सीसीटीएनएस नम्बर की वजह से शुकव्रार को अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम रुक गया। कम्प्यूटर में सीसीटीएनएस नम्बर न होने से फार्म जमा नहीं हो रहा था जिससे परिजनों को घंटो परेशान होना पड़ा। बाद में चिकित्सकों ने समस्या का हल निकालकर पोस्टमार्टम करवाया।

संजय गांधी अस्पताल में मृत होने वाले आपराधिक घटनाओं के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाता है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम को लेकर अस्पताल में संशय की स्थिति निर्मित हो गई।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में भोपाल से मेडिकल कालेज को सभी पंचनामा में सीसीटीएनएस नम्बर दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया गया था। शुक्रवार को जब यह आदेश लागू हुआ तो सीसीटीएनएस नम्बर के बिना पोस्टमार्टम रुक गया।

एसजीएमएच चौकी से पंचनामा के बाद सभी पीएम फार्म मेडिकल कालेज भिजवाए गए तो वहां से सीसीटीएनएस नम्बर न होने की वजह से फार्म को वापस कर दिया गया। फलस्वरूप मर्चुरी में रखे शवों का पोस्टमार्टम रुक गया। इस बात को लेकर परिजन आक्रोशित हेाने लगे और दोपहर 12 बजे तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने अस्पताल के चिकित्सकों से बात की और शुक्रवार के लिए नियम को शिथिल कर शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। हालांकि उक्त समस्या का अभी कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है जिससे शनिवार को भी इसका सामना परिजनों और पुलिस को करना पड़ सकता है।

…..
एसपी ने पीएचक्यू और सीसीटीएनएस भोपाल को लिखा पत्र

उक्त समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पीएचक्यू और सीसीटीएनएस भोपाल को पत्र लिखा है। एसजीएमएच चौकी में शून्य में मर्ग कायम होते है। यहां पर दूसरे जिलों व प्रदेशों के लोगों के शवों का भी पोस्टमार्टम होता है। ऐसे में एसजीएमएच चौकी से शून्य में मर्ग कायम कर डायरी संबंधित जिलों व थानों को भिजवाई जाती है। दूसरे जिलों की आईडी रीवा में पुलिस को नहीं मिल पाती है जिससे वहां का सीसीटीएनएस नम्बर डालना पुलिस के लिए संभव नहीं है। यही कारण है कि एसपी ने पीएचक्यू और सीसीटीएनएस से शून्य में कायम होने वाले मर्ग के लिए अलग से मापदण्ड निर्धारित करने के लिए ध्यान आकर्षित करवाया है।

कम्प्यूटर में अपलोड किया गया नया साफ्टवेयर
नयी गाइड लाइन के तहत पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल के कम्प्यूटर में नया साफ्टवेयर अपलोड किया गया है और उसमें सीसीटीएनएस के नम्बर का आप्सन मांगता है और बिना नम्बर के फार्म अपलोड नहीं होता है। पूर्व में भी यह व्यवस्था बनाई गई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इस समस्या को देखते हुए इसे रुकवा दिया था लेकिन अब गुरुवार को पुन: कम्प्यूटर में साफ्टवेयर अपलोड कर दिया गया जिसकी वजह से फिर समस्या उत्पन्न हो गई।

…..

मेडिकल टीम द्वारा नए साफ्टवेयर में पोस्टमार्टम फार्म अपलोड किया रहा है जिसमें सीसीटीएनएस नम्बर की डिमांड होती है। एसजीएमएच चौकी में दूसरे जिलों व प्रदेशों के मर्ग होते है जिससे संबंधित जिलों की आईडी यहां नहीं मिल पाती है। इस समस्या को देखते हुए पीएचक्यू और सीसीटीएनएस भोपाल को पत्र लिखा गया है। जो निर्देश प्राप्त होंगे उसके आधार पर आगे प्रक्रिया क्रियान्वित करवाई जायेगी।वि

विवेक सिंह, एसपी रीवा

…..

पोस्टमार्टम में सीसीटीएनएस नम्बर अपलोड करने का आदेश प्राप्त हुआ है जिसके बाद से यह व्यवस्था बनाई गई थी। इस नयी व्यवस्था से पोस्टमार्टम को लेकर समस्या आ रही थी। शुक्रवार के लिए नियम को शिथिल करके शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

डा. यत्नेश त्रिपाठी, सीएमओ एसजीएमएच

Share.
Leave A Reply