रीवा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के फर्म शिल्पी इंफ्रा में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने छापा मार कार्रवाई की है। गुरुवार को देर शाम शुरू हुई यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही। जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने छापे को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। सेंट्रल जीएसटी जबलपुर की टीम द्वारा यह छापा कार्यवाही की जा रही है। शिल्पी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के शिल्पी प्लाजा स्थित कार्यालय में कार्रवाई की गई है। राजेन्द्र शर्मा का रियल एस्टेट का काम है। वह शहर के कई स्थानों पर ड्यूपलेक्स और मल्टी प्लेक्स बना चुके हैं। जांच से जुड़ी किसी तरह की जानकारी टीम की ओर से साझा नहीं की गई है। जांच टीम के सदस्य पहले कांग्रेस के जिला कार्यालय उर्रहट में भी पहुंचे थे और वहां पर राजेंद्र शर्मा के कार्यालय एवं अन्य ठिकानों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद शिल्पी प्लाजा पहुंचकर करवाई प्रारंभिक की ।इस कार्रवाई को कांग्रेस के नेताओं ने सोशल मीडिया पर राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया है
…
आफिस का शटर बंद कर जांच
शिल्पी प्लाजा स्थित कार्यालय में छापामारी करने पहुंचे अधिकारियों ने ऑफिस का शटर बंद कर भीतर करीब 5 घंटे तक दस्तावेजों की पड़ताल की। इस दौरान जांच अधिकारियों ने अपने वाहन शिल्पी प्लाजा के पीछे की ओर बने पार्किंग में खड़ा कर दिया था जिसके चलते जीएसटी की कार्रवाई के बारे में देर रात तक आसपास के दूसरे व्यवसाययों को भी जानकारी नहीं हुई।
….
स्थानीय अधिकारियों को कार्रवाई की जानकारी नहीं
इस छापे के बारे में जीएसटी के स्थानीय अधिकारियों को कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है। रीवा के अलावा सतना के भी अधिकारी इस कार्रवाई से अभिज्ञ रहे। जबलपुर के अधिकारियों की टीम सीधे रीवा पहुंची और अपनी जांच करवाई शुरू कर दी जो देर रात तक जारी रही।
….
breaking news Central GST raid in the firm of Congress President Rajendra Sharma congress gst Income tax jabalpur Rajendra Sharma Rajendra Sharma congress Rajendra Sharma Rewa rewa Rewa congress Shilpi infra construction rewa Shilpi Plaza rewa कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा के फर्म में सेंट्रल जीएसटी का छापा