Chhatarpur Police action
छतरपुर. कोतवाली में पथराव मामले में पुलिस -प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुरुवार की दोपहर 12 बजे से कार्रवाई शुरू कर दी। भीड़ का नेतृत्व करने वाले हाजी शहजाद अली के मकान के अवैध हिस्से की नापतौल कर बुलडोजर चलाया गया। एडीएम, एएसपी, एसडीएम, पुलिस व राजस्व की भारी टीम की मौजूदगी में कार्रवाई की जा रही है।
नासिक के पंचाले गांव में एक प्रवचन के दौरान महंत रामगिरि महाराज ने मुस्लिम समाज के पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के सैय्यद हाजी अली और जावेद अली के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों की भीड़ ज्ञापन देने आई थी।
समाज के पुरूष और युवाओं ने पहले चौक बाजार को जाम कर जमकर नारेबाजी की और इसके बाद कोतवाली का घेराव कर दिया। मुस्लिम समाज की इस भीड़ के एकत्रित होने की खबर लगते ही कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर और एडीएम ज्ञापन लेने के लिए थाने पहुंच गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समाज की ओर से आए प्रतिनिधियों से बातचीत कर ज्ञापन ले रहे थे तभी अचानक भीड़ में आए कुछ तत्व उपद्रव करने लगे और फिर देखते ही देखते भगदड़ मच गई। भीड़ की ओर से कोतवाली की तरफ पत्थर फेंके जाने लगे। इस घटना में टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं, पुलिस ने इस मामले में 150 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें से 46 नामजद हैं।