Chitrangan International Film Festival Rewa MadhyaPradesh ;   चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन कई प्रस्तुतियां दी गईं। इस महोत्सव में 61 देश की फिल्में पंजीकृत हुई हैं। रंगउत्सव नाट्य समिति द्वारा आयोजित इस महोत्सव में दिन में फिल्मों का प्रदर्शन होने के बाद शाम को मंचीय प्रस्तुति होती हैं । जिसमें द्वितीय दिवस प्रथम सत्र में फिल्मों का प्रदर्शन होने के बाद संध्या कालीन सत्र में हनुमान लीला की मनोरम प्रस्तुति हुई।

प्रस्तुत हनुमान लीला में लेखन योगेश त्रिपाठी एवं निर्देशन अंकित मिश्रा का था। रंग उत्सव समिति द्वारा प्रस्तुत हनुमान लीला देख कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में उपस्थित दर्शक आकर्षित हुए। प्रारम्भिक सत्र में अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा, बॉलीबुड अभिनेता डॉ. अर्जुन द्विवेदी, वरिष्ठ समीक्षक गिरजा शंकर, सत्यदेव त्रिपाठी, अनिल गोयल, दिनेश कुशवाहा, डॉक्टर सूर्यप्रकाश, जयराम शुक्ल, विभू सूरी सहित अन्य मौजूद रहे।
मास्टर क्लास के दौरान प्रोफेसर सत्यदेव त्रिपाठी ने हिंदी रंगमंच की वर्तमान दशा एवं दिशा पर प्रशिक्षु कलाकरों की जिज्ञासानुरूप उत्तर दिए।

वरिष्ठ रंग समीक्षक गिरजा शंकर ने बताया कि फिल्म की भाषा और उसकी विषय वस्तु में ध्यान देने की जरूरत है हमारी संस्कृति इससे प्रभावित होकर समाप्त न हो, विंध्य में कला के विविध रूप बहुतायत में हैं। साथ ही यहां की लोक कला बहुत समृद्ध है। हनुमान लीला में रंग उत्सव नाट्य समिति के 50 से ज्यादा कलाकार एक साथ मंच में विभिन्न किरदार निभाते हुए दिखे। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के लीला सहचर श्री हनुमान के जीवन चरित्र पर आधारित यह लीला सुमधुर संगीत तथा हृदयस्पर्शी संवाद से युक्त रही। रामम संस्कृतिक समिति के संयोजन में आयोजित महोत्सव में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने का प्रयास किया जा रहा है।

Share.
Leave A Reply