Saturday, January 18

रीवा। सड़क में हंगामा कर रही एक विक्षिप्त महिला को पुलिस ने सुरक्षित परिजनों का सौंपा है। महिला ने पुलिसकर्मियों को थप्पड़ मारी और थाने के दस्तावेज भी फाड़ दिए लेकिन पुलिस ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए घंटे भर तक उसे संभाला और बाद में परिजनों को सौंप दिया।

सिविल लाइन थाने के मार्तण्ड स्कूल मोड़ के समीप एक महिला हंगामा कर रही थी। सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर लोगों के साथ भी अभद्रता कर रही थी और अपने कपड़े उतार कर फेंक दिए। इस बात की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई।

महिला कर्मचारियों की मदद से उसे पकड़ कर सुरक्षित थाने लाने का प्रयास किया गया तो उसने महिला पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने किसी तरह उसको कपड़े पहनाए और थाने लेकर आई। थाने में भी महिला काफी देर तक हंगामा करते हैं और वहां न्यायालय से आए सम्मन वारंट फाड़ दिए।

थाने के अंदर भी महिला ने कपड़े उतार दिए लेकिन पुलिस ने बड़े ही सहनशीलता के साथ महिला को संभाल और फिर उसे कपड़े पहना दिए। बाद में महिला के परिजनों की तलाश की गई। करीब घंटे भर बाद परिजन मिले। पति और बहन को सुरक्षित सौंप दिया गया।

उक्त महिला के दिमागी हालत पूरी तरह से खराब थी और परिजन उसे इलाज करवाने के लिए अस्पताल ही लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में महिला गायब हो गई और मार्तंड स्कूल मोड़ के समय पहुंचकर हंगामा करने लगी। उपनिरीक्षक मिथिलेश यादव ने बताया कि महिला की दिमागी हालत सही नहीं थी जिस पर उसको सुरक्षित तरीके से थाने लाया गया। परिजनों के मिलने पर उन्हें सौंप दिया गया जो उसे इलाज करवाने के अस्पताल ले गए हैं।

Share.
Leave A Reply