Friday, February 7

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में मनिका गांव में बोरवेल में फंसे बच्चे को मृत हालत में निकाला गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने बड़ा एक्शन लिया है और दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बोरवेल से निकाले गए मयंक के शव को पोस्टमार्टम के लिए त्योंथर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। यहां पर बीएमओ डा. केबी पटेल के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया है। शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत दम घुटने की वजह से होने की जानकारी सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि बोर में जो अक्सीजन दी जा रही थी वह कचरे की वजह से बच्चे तक नहीं पहुंच पा रही थी। शव में सडऩ शुरू हो गई थी जिससे आशंका जताई जा रही है कि गिरने के कुछ देर के बाद ही बच्चे की मौत हो गई थी।

—–

मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन, जनपद सीईओ व पीएचई एसडीओ निलंबित

पूरा मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल एक्शन लिया है और जनपद पंचायत के सीईओ राहुल पांडेय व पीएचई विभाग के एसडीओ आनंद तिवारी को निलंबित कर दिया है। वहीं पीडि़त परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि ऐसे बोरवेल को ढककर रखे ताकि भविष्य में इन घटनाओं को रोका जा सके।

———————

रेस्क्यू पूरा कर लिया गया है। एनडीआरएफ की टीम ने बोर में फंसे मयंक को बाहर निकाल लिया है। हमे उसे बचा नहीं पाए। यह खेत किसी प्राइवेट व्यक्ति का है जिसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया जायेगा। उन्होंने बोर को खुला छोड़ा उसमें भी हम लोग कार्रवाई करेंगे।
प्रतिभा पाल, कलेक्टर रीवा

Share.
Leave A Reply