Thursday, September 19

 रीवा। स्कूलों में पढ़ाई के लिए नए शिक्षण सत्र की शुरुआत मंगलवार से फिर हो गई है। पहले दिन प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि बच्चों के मन में अवकाश से वापस आने के बाद पढ़ाई का काम बोझ नहीं लगे। इस कार्य में कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। पहले दिन स्कूल पहुंचे छात्रों को टीके लगाए गए और उनके साथ ही अभिभावकों पर भी फूल बरसाए गए। प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम तीन दिनों तक चलना है।

शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्कूल चले हम अभियान जिले के सभी स्कूलों में 18 जून से 20 जून तक प्रवेश उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। पहले दिन शहर के कन्या एसके स्कूल में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने नव प्रवेशी छात्राओं का रोली-चंदन लगाकर किया । इस दौरान छात्रों के साथ ही उनके अभिभावकों का भी विद्यालय में स्वागत किया गया। कलेक्टर ने कहा कि मन लगाकर और लक्ष्य नियत कर पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि हर प्रश्न का जवाब किताब में ही है। अत: पाठ्यक्रम के अनुसार किताबों का गहन अध्ययन करना ही सफलता की कुंजी है।

कलेक्टर ने छात्राओं से कहा कि प्रवीण्य सूची में या उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्रों से प्रेरणा लें क्योंकि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है। शिक्षित व्यक्ति हर क्षेत्र में सफल रहता है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह पूरे लगन व निष्ठा से शिक्षा दें क्योंकि उनके विद्यालय में ऐसे भी छात्र होते हैं जिनके अभिभावक ज्यादा शिक्षित नहीं होते इसलिए उनकी जवाबदारी और भी बढ़ जाती है।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ सौरभ सोनवणे ने विभिन्न संकायों की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही पुस्तकें भी वितरित की गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता, प्राचार्य मिथिलेश सिंह गहरवार, विवेक नामदेव, सीएम राइज पीके स्कूल के प्राचार्य वरुणेंद्र प्रताप सिंह, सहायक संचालक राजेश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।

– आज और कल भी होगा कार्यक्रम
एसके स्कूल में आयोजित प्रवेश उत्सव में भोपाल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण को भी विद्यार्थियों ने देखा व सुना। बताया गया है कि 19 जून को शिक्षक एवं अभिभावक सम्मेलन आयोजित होगा तथा 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत जिले के विद्यालयों में जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी व अन्य विशिष्टजन चुनी हुई शालाओं में जाकर बच्चों को प्रेरक उद्बोधन देंगे।


मार्तंड स्कूल क्रमांक-3
यहां पर प्राचार्य आरएल दीपांकर के साथ शिक्षकों ने प्रवेशोत्सव में आने वाले छात्रों एवं उनके अभिभावकों का स्वागत किया। साथ ही पुस्तक वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया। कई छात्रों ने प्रवेश फार्म भी लिए। पहले दिन यहां पर १५२ छात्र पहुंचे, जिसमें ८७ को पुस्तकें भी वितरित की गई।

सीएम राइज पीके स्कूल–
शहर की सीएम राइज पीके स्कूल में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम आकर्षक तरीके से आयोजित किया गया। यहां पर शिक्षकों ने सभी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का स्कूल में प्रवेश करते हुए स्वागत किया, उन पर फूलों की बारिश की। साथ ही टीके भी लगाए और उज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान कई शिक्षकों ने स्वागत गीत भी गाए। प्राचार्य वरुणेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही अन्य शिक्षक भी इस प्रवेशोत्सव में मौजूद रहे।
————
गवर्नमेंट स्कूल क्रमांक एक
शहर के गवर्नमेंट स्कूल क्रमांक एक में भी प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर प्राचार्य एवं शिक्षकों ने सभी छात्रों के साथ ही उनके अभिभावकों का बाहर निकलकर स्वागत किया। साथ ही सभी को एक कक्ष में ले जाकर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि वह पूरे साल प्रतिबद्धता के साथ पढ़ाई कराएंगे, इसमें अभिभावकों के भी सहयोग की जरूरत होगी। अभिभावकों ने भी कहा कि वह पूरा सहयोग देंगे।
———-
प्राथमिक विद्यालय हेडगेवार नगर
शहर के सिरमौर चौराहे से कालेज चौराहे के बीच हेडगेवार नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर भी स्कूली बच्चों एवं उनके अभिभावकों का स्वागत किया गया। शिक्षिका सत्यभामा पांडेय ने बताया कि १२ बच्चे पहले दिन आए और उन्हें पुस्तकें भी वितरित की गई हैं। पहले दिन स्कूल पहुंचकर बच्चे प्रसन्न नजर आए।
————
लक्ष्मणपुर विद्यालय में उत्सव
शहर के नजदीक शासकीय हायर सेकंडरी लक्ष्मणपुर में प्रवेश उत्सव के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच शांती पटेल की उपस्थिति में छात्रों एवं अभिभावकों का स्वागत किया गया। इस दौरान छात्रों को पुस्तकों का वितरण किया गया एवं विद्यालय नियमित आने के लिए प्रेरित किया गया। पूर्व में बेहतर परीक्षा परिणाम वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। प्राचार्य शाहिद परवेज के साथ ही तरूणेन्द्र प्रताप मिश्रा, अखिलेश उपाध्याय, राकेश पाण्डेय, प्रदीप शर्मा, मनोज दुबे, मीना श्रीवास्तव, शशी वर्मा, ममता पटेल, मंजुला गुप्ता, ममता ठकुरिया सहित अन्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply