Jitu Patwari Congress President MadhyaPradesh
भोपाल । मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गडऱा गांव में हुई हिंसा और एक परिवार के तीन लोगों की मौत से जुड़े मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग उठाई है। उन्होंने मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना द्वारा दिए ज्ञापन का हवाला देते हुए कहा है कि गडऱा गांव में हुई घटना के बाद वहां के हालात सही नहीं हैं। इसलिए गडऱा में हुई हत्याओं, आत्महत्याओं, स्थानीय ग्रामीणों के पलायन, जेल भेजे गए लोगों और लापता ग्रामीणों के संबंध में वस्तुस्थिति की जांच विस्तार से कराए जाने की जरूरत है। अब तक पुलिस द्वारा की गई जांच से गांव और क्षेत्र के लोग संतुष्ट नहीं हैं।
बता दें कि गडऱा गांव में बीते 15 मार्च को आदिवासी बस्ती के लोगों ने सनी द्विवेदी नाम के स्थानीय युवक को बंधक बना लिया था और हत्या भी कर दिया था। युवक को छुड़ाने के लिए गांव पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी ग्रामीणों ने हमला बोलकर एक एएसआई रामचरण गौतम की हत्या कर दी थी। इस घटना में तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना के बाद अब बीते सप्ताह गांव के ही औसेरी साकेत नाम के व्यक्ति और उसके पुत्र और पुत्री का शव घर पर ही फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया है। जिस पर पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना सहित मृतक के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग उठाई थी। इसी कड़ी में पूर्व विधायक ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भी ज्ञापन सौंपा था, जिन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।