Congress leader Harish Choudhary
रीवा। कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी हरीश चौधरी पहली बार 27 मार्च को रीवा आएंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष सभी विधानसभा क्षेत्रों की संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक की तैयारी के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय सिरमौर चौराहे में जिला संगठन प्रभारी संजय शर्मा की मौजूदगी में बैठक 24 मार्च को दोपहर तीन बजे से बुलाई गई है। इस बैठक में पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी, महापौर, पार्षद, ब्लाक, विभाग, प्रकोष्ठ आदि के सभी प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी 27 को रीवा आएंगे
विधानसभा क्षेत्रों की संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे