Friday, February 7

Cooperative societies election 2024 : प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों मे एक बार फिर चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। समितियों में 11 साल बाद चुनाव के आसार बने हैं। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी ने इसका कार्यक्रम जारी किया है। जिसमें 24 जून से 9 सितंबर के बीच ये चुनाव आयोजित होंगे।

यह चुनाव प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित कराई जाएगी। प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के साथ ही जिला सहकारी बैंक के संचालक मंडल के लिए भी चुनाव कराए जाएंगे। इसके पहले वर्ष आखिकी बार 2013 में चुनाव हुए थे। इनका कार्यकाल 2018 तक था, लेकिन कार्यकाल समाप्त होने के बाद नए सिरे से चुनाव नहीं कराए जा सके और समितियों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गई है।

नियम है कि सहकारी संस्थाओं में प्रशासक का कार्यकाल 2 साल से अधिक नहीं हो सकता, लेकिन रीवा सहित पूर प्रदेश में पिछले 6 साल से सभी सहकारी संस्थाएं प्रशासकों के अधीन हैं। पहले सरकार चुनाव कराने को तैयार नहीं थी। इस मामले में हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की गईं। जिसकी वजह से सरकार को चुनाव कराए जाने के निर्देश हुए हैं।

चार महीने पहले भी प्रक्रिया अपनाई गई थी
समितियों में चुनाव के लिए चार महीने पहले भी प्रक्रिया शुरू की गई थी। भोपाल से इसके लिए कार्यक्रम जारी किए गए थे। जिसके चलते समितियों से सहकारी विभाग ने पूरी जानकारी मंगाई थी और शासन को भेजी गई थी। रीवा जिले में 148 समितियां हैं, जिनके लिए चुनाव कराया जाना है। फरवरी महीने में जिला स्तर पर भी कलेक्टर ने कर्मचारियों को चुनाव कराने के लिए लिस्ट बनाने के लिए कहा था। इसी बीच लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और करीब तीन महीने से अधिक समय लोकसभा चुनाव में चले गए। अब चुनाव के बाद फिर से प्रक्रिया शुरू की जा रही है, माना जा रहा है कि इस बार चुनाव होंगे।

ऐसे चार चरणों में कार्यक्रम निर्धारित
पहला चरण–24 जून से 13 अगस्त तक।
द्वितीय चरण—29  जून से 18 अगस्त तक।
तृतीय चरण–13 जुलाई से दो सितंबर तक।
चतुर्थ चरण– 20 जुलाई से नौ सितंबर तक।

चुनाव की प्रक्रिया ऐसे चलेगी
अधिसूचना के पहले दिन प्रशिक्षण, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति एवं जिला निर्वाचन समन्वयक को सूची सौंपी जाएगी। इसके बाद सूची का प्रकाशन, दावा-आपत्तियों की जांच और निराकरण, अंतिम सूची प्रकाशन, आम सभा की सूचना, नामांकन पत्र लिया जाना, विशेष साधारण सम्मेलन में मतदान एवं मतगणना का कार्यक्रम, इसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। साथ ही अन्य संस्थाओं के लिए भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव कराया जाएगा।
———
विभाग के पास कर्मचारी नहीं, दूसरे विभागों से मदद
सहकारी विभाग के पास महज रीवा जिले में दस कर्मचारी हैं। ऐसे में इनके दम पर चुनाव कराया जाना मुश्किल है। इस कारण उपायुक्त ने कलेक्टर ने पहले भी मांग की थी कि दूसरे विभागों के कर्मचारी दिए जाएं। जिले में 148 समितियां हैं। चारण चरणों में चुनाव होना है, इस वजह से हर चरण में करीब 40 समितियों को शामिल किया जाएगा। किस ब्लाक में कब चुनाव कराया जाना है, इसके निर्देश अभी नहीं आए हैं। प्राथमिक कार्यक्रम की सूचना आने के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा पर चर्चा की है।
—-

सहकारी समितियों के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी हुआ है। चार चरणों में प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अभी यह तारीख नहीं आई है कि किस समिति में कब चुनाव कराना है। 24 जून से प्रक्रिया शुरू होगी, हमारी तैयारी चल रही है। विभाग के पास कर्मचारियों की संख्या कम होने की वजह से दूसरे विभागों का सहयोग कलेक्टर के माध्यम से लिया जाएगा।
अशोक शुक्ला, उपायुक्त सहकारिता रीवा

Share.
Leave A Reply