Friday, September 20

रीवा। स्वास्थ्य विभाग में अफसर द्वारा अनियमितता किए जाने का एक और मामला सामने आया है। जिसमें पूर्व के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO Rewa)  ने आउटसोर्स पर कुछ नियुक्तियां कर दी हैं। यह नियुक्तियां जिस कंपनी के नाम पर की गई थी उस कंपनी को पता तक नहीं चला। कर्मचारियों की नियुक्ति का मामला सामने आने के बाद कैपिटल इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड नाम की आउटसोर्स एजेंसी ने आपत्ति दर्ज कराई है।

एजेंसी की ओर से सीएमएचओ को शिकायत पत्र लिखकर कहा गया है कि शहर के संजीवनी क्लीनिक में चार डाटा एंट्री ऑपरेटर और 8 सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है। इस संबंध में विभाग द्वारा नियुक्ति से पहले किसी तरह की जानकारी एजेंसी को नहीं दी गई। इस वजह से संबंधित कर्मचारियों के बारे में एजेंसी को किसी प्रकार की जानकारी नहीं है, यदि वह विभाग में किसी अनियमित गतिविधि में शामिल होते हैं तो इससे एजेंसी का नाम खराब होगा।

इस कारण पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर नियुक्ति करने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई के साथ ही नियुक्तियों को निरस्त किया जाए। अस्पताल में कर्मचारियों की सेवाएं देने वाली आउटसोर्स एजेंसी की शिकायत के बाद कमचों ने डॉक्टर अनुराग शर्मा के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की है, जिस पर जांच भी शुरू कर दी गई है।

यह नियुक्तियां शहर के रानीतालाब, कुठुलिया, चोरहटा, चिरहुला हनुमान मंदिर के पीछे, चिरहुला नगर निगम, घोघर आदि के संजीवनी क्लीनिक के लिए की गई हैं। बताया गया है कि विभाग में जरूर के हिसाब से शासन से अनुमति लेकर आउटसोर्स कंपनी को डिमांड भेजी जाती है और वह संबंधित पदों पर कर्मचारी उपलब्ध कराती है लेकिन यहां पर एजेंसी को किसी तरह की जानकारी दिए बिना नियुक्तियां कर दी गई और उनका वेतन भी विभाग की ओर से किया जाने लगा है।

यह नियुक्ति बीते 10 फरवरी 2024 को तत्कालीन सीएमएचओ डा. केएल नामदेव के हस्ताक्षर से की गई है। जिस पर नामदेव सहित अन्य कर्मचारी भी लपेटे में आएंगे। स्वास्थ्य विभाग में इसके पहले भी नियुक्तियों के नाम पर कई बड़े घोटाले सामने आ चुके हैं जिस पर विधानसभा तक मामला उठ चुका है और दोषियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है। कुछ के विरुद्ध अब भी जांच चल रही है।
…..

.

एजेंसी की ओर से दिए गए शिकायत पर जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।
डा. संजीव शुक्ला, सीएमएचओ रीवा

Share.
Leave A Reply