सतना। समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं खरीदी के बीच जिले में 93 लाख रुपए का गेहूं घोटाला सामने आया है। मझगवां विकासखंड के जयतमाल महिला स्व सहायता समूह ने 66 किसानों के नाम पर कारीगोही स्थित उपार्जन केंद्र में 3900 क्विंटल फर्जी गेहूं की खरीदी की और लखनवाह गोदाम के लिए कटी 13 टीसी के जरिए कागजी परिवहन कर दिया।
इन फर्जी टीसी से किसानों का भुगतान भी हो गया। बड़े स्तर का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने प्रभारी डीएसओ एलआर जांगड़े, संयुक्त कलेक्टर सोमेश द्विवेदी की दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी कलेक्टर वानखेड़े ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि जयतमाल बाबा महिला स्व सहायता समूह कारीगोही द्वारा एमपीडब्ल्यूएलसी लखनवाह के लिए 8 मई व 13 मई को जारी 13 ट्रक का टीसी परिवहन परिवर्तित कर रैक पॉइंट से गेहूं उतारने के लिए डायवर्ट कर दिया गया, जबकि कोई रैक लगी ही नहीं थी।
इस कागजी गेहूं को नॉन के सर्वेयर की लॉगिन आइडी से रिसीव कर स्वीकृत दिखा दिया गया। इसके आधार पर 66 किसानों में 58 को भुगतान भी हो गया। 11 किसानों का भुगतान बकाया है। उनके भुगतान को रुकवाने की कार्रवाई चल रही है।
—————-
इनके नाम पर दिखाया फर्जी परिवहन
राजेश कुमार मिश्रा, राम शिरोमणि, मनोज कुमार मिश्रा, हरपाल सिंह, मनीष गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, योगेन्द्र कुमार कुशवाहा, रामशिरोमणि, प्रकाश सिंह, अशोक कुमार पयासी, भईयालाल कुशवाहा, सौरव सिंह, अशोक पयासी, फूलचंद्र पयासी, राजाभाईया मिश्रा, सौरव सिंह, पियूष प्रताप सिंह, छोटेलाल, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, राजाभईया, दीपक कुमार तिवारी, यदुवंश कुमार तिवारी, पियूष सिंह, आशीष शुक्ला, दीपक कुमार, लवकेश कुमार मिश्रा, नीरज पयासी, उमेश कुमार, राजाराम मिश्रा प्रहलाद प्रसाद, लवकेश कुमार मिश्रा, अकाश पयासी, बालमुकुंद पाठक, रामकुशल द्विवेदी, राम नरेश विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रेमलाल पाण्डेय, सविता विश्वकर्मा, राजाबेटा तिवारी, पुष्पेन्द्र कुमार पयासी, प्रेमलाल पाण्डेय, रामलाल सिंह, रामदुलारे तिवारी, सुनील कुमार तिवारी, कृष्ण कुमार गुप्ता, पंकज कुशवाहा, बुल्ली प्रसाद, मोहनलाल कुशवाहा, शिवम तिवारी, संजय कुमार गौतम, गोरेलाल, अवधेश कुमार पयासी, प्रेमलाल, विष्णुकांत त्रिपाठी, गोरेलाल, आशादेवी पाण्डेय, ददन प्रसाद मिश्रा, रामबालक गौतम, अरविंद कुमार शुक्ला, शिवा सिंह, अजय मिश्रा, अरविंद शुक्ला, मंगल प्रसाद शुक्ला, ब्रजेंद्रनाथ मिश्रा, रामकरण विश्वकर्मा।
—————————
इन ट्रकों से फर्जी परिवहन दिखाया
वाहन क्रमांक
एमपी 09 एचएफ 9166
एमपी 09 एचजी 2632
एमपी 16 एच 1007
एमपी 19 डी 5555
एमपी 19 एचए 1438
एमपी 19 एचए 6545
एमपी 19 एचए 2838
एमपी 19 एचए 2357
एमपी 19 एच 1605
एमपी 19 एच 1007
एमपी 17 एचएच 2490
एमपी 17 एचएच 3534
एमपी 19 जीए 0555
—————————————————
मामला संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही पूरी जानकारी सामने आएगी।
अमित गौड़, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम