n
nभारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट के वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही भारी लग रही थी। भारतीय बल्लेबाजों को 186 रन पर आउट कर दबाव बना रखा था। भारत की ओर से शुरुआती दौर में गेंदबाजी भी ठीक रही लेकिन विकेट नहीं मिल रहे थे। इस बीच कुलदीप सेन ने दो अहम विकट लेकर मैच में टीम इंडिया की वापसी का संकेत फिर से दे दिया है।
n
nभारत और बांग्लादेश (India V/S Bangladesh)  के बीच मीरपुर में खेले जा रहे वनडे क्रिकेट मैच में मध्यप्रदेश के रीवा शहर में रहने वाले कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को इंटरनेशनल मैच में डेब्यू का मौका मिला है। इस मैच में भारत की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन टीम की बल्लेबाजी कोई खास नहीं रही है। 41.2 ओवर में 186 रन में पूरी भारतीय टीम आलआउट हो गई। इसमें नॉट आउट रहने वाले भी कुलदीप सेन ही हैं। पहले मैच में कुलदीप को चार बाल खेलने का अवसर मिला, जिसमें उन्होंने दो रन बनाए।
nमूलरूप से मीडियम तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की भूमिका भारत की बालिंग के समय होगी। उन पर अब पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं।

nn

पिता रीवा में सैलून की दुकान चलाते हैं
nमध्यप्रदेश के रीवा (Rewa) शहर में कुलदीप सेन के पिता सैलून की दुकान चलाते हैं। साधारण परिवार में जन्मे कुलदीप का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में होना ही इस तरह के दूसरे युवाओं को भी आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता है। रीवा से इसके पहले ईश्वर पांडेय को भी भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली थी। लेकिन वह इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दौरे पर तो गए पर खेलने का अवसर नहीं मिला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का यह अवसर कुलदीप को प्राप्त हुआ है।

nn

 

Share.
Leave A Reply