Friday, February 7

n 

nn

 
nरीवा. अन्र्तविश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्र महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय स्टेडियम, एमपीसीए ग्राऊंड भाटी और महाराजा पब्लिक स्कूल बेला में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सोमवार को तीन मैच खेले गए। जिसमें बिलासपुर, पश्चिम बंगाल और दुर्ग ने अपने मुकाबले जीत लिए।
nप्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन विश्वविद्यालय स्टेडियम में हुआ।

nn

मुख्य अतिथि प्रो. सुरेन्द्र सिंह परिहार कुल सचिव और विशिष्ट अतिथि प्रो. सुनील तिवारी थे। अध्यक्षता संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग प्रो. महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर और खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। एमपीसीए मैदान में अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। सरगुजा विश्वविद्यालय की टीम 17.2 ओवर में 58 रन बनाकर आलआऊट हो गई। जबाव में बिलासपुर की टीम ने 15.1 ओवर 4 विकेट खोकर 59 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। दूसरा मैच विश्व भारती विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल और एसकेएन विश्वविद्यालय रायगढ़ के बीच खेला गया। टॉस रायगढ़ ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर में 103 रन बनाकर आलआऊट हो गई। विश्व भारती पश्चिम बंगाल की टीम ने 103 रन का पीछा करते हुए 26.1  ओवर में 62 रन बनाकर आलआऊट हो गई। तीसरे मैच में हेमचन्द्र यादव विवि दुर्ग ने त्रिपुरा को पराजित किया। इस अवसर पर दौरान डा. पुष्पेन्द्र पाण्डेय, डा. उपेन्द्र पाण्डेय, डा. राहुल शर्मा, डा. शिल्पा शर्मा, संदीप मिश्रा सहित खेल प्रेमी उपास्थित रहे।

Share.
Leave A Reply