रीवा। शहर के भीतर सिलसिलेवार तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर कोहराम मचाने वाले शातिर बदमाशों की गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है, जिनके कब्जे से चोरी गया सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की अन्य घटनाओं में भूमिका की जांच की जा रही है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस आदतन अपराधियों की धरपकड़ कर रही थी, जिसमें एक बदमाश पुलिस के हाथ लग गया। पूछताछ करने पर एक गिरोह की जानकारी मिली, जिनको पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने थाना प्रभारी जेपी पटेल व साइबर सेल की टीम गठित कर दी। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में शहर के भीतर हुई आधा दर्जन से अधिक चोरियों का पर्दाफाश हो गया। यह गिरोह शहर के भीतर बाइक चोरी के अलावा सूने घरों में नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देता था। पकड़े गए आरोपियों में अकील उर्फ शकील खान निवासी घोघर, अंकित चौधरी निवासी रेरुआ पूर्वा थाना सोहागी, रोहन सिंह डोंगरा निवासी नीम चौराहा बोदाबाग थाना विवि, समीर सौदागार निवासी गोलछड़ी मस्जिद बिछिया, सुजीत गुप्ता निवासी रघुनाथपुर शामिल हैं। गिरोह सिलसिलेवार तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ाए हुए था। आरोपी अकील उर्फ शकील खान अपने साथियों के साथ सीधी में भी वांटेड था। वहां उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिस पर सीधी पुलिस ने उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
—————
आधा दर्जन से अधिक चोरियों का माल सहित कट्टा व औजार बरामद
गिरोह के पास से आधा दर्जन से अधिक चोरियों का माल बरामद हुआ है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से दो माह पूर्व चोरी हुई जीप सहित चार बाइकें जब्त हुई हैं। दो अमहिया व समान, चोरहटा की एक-एक बाइक शामलि है। इसके अतिरिक्त समान थाने के पीके स्कूल के पास, सिटी कोतवाली थाने के घोघर और दूध बाजार के समीप हुई नकबजनी की तीन घटनाओं के जेवर, नकद रुपए बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्त कट्टा व जिंदा कारतूस सहित ताला तोडऩे में उपयोग होने वाले औजार बरामद हुए हैं।
—————
रेकी के बाद करते थे घटनाएं, चाभी बनाने में उस्ताद था आरोपी
गिरोह वारदात के पूर्व रेकी करता था। सूने घरों की तलाश में घूमता था और जहां भी इनको सूना घर मिलता वहां वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह का एक सदस्य समीर सौदागार चाभियां बनाने का उस्ताद था। जिस बाइक को चोरी करना होता था उसकी चाभी वह तुरंत बना देता था। पूर्व में भी हुई वाहन चोरी की घटनाओं में आरोपियों की संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है।
..
शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की गैंग का पर्दाफाश हुआ है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे तीन नकबजनी सहित वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। आरोपियों के पास से हथियार व घटना में प्रयुक्त औजार भी मिले है। अन्य घटनाओं में भी उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
नवीन तिवारी, सीएसपी रीवा
—
भागने के चक्कर में मवेशियों से लोड पिकअप वाहन पलटा, आरोपी गिरफ्तार
रीवा। भागने के चक्कर में मवेशियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन में लोड मवेशियों को बाहर निकाला है। आरोपी तस्करी कर मवेशियों को यूपी लेकर जा रहा था। पिकअप क्र. यूपी 65 केटी 8852 में मवेशियों को लोड करके चालक यूपी तरफ जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही आरोपी ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। भागने के चक्कर में नदहा फूल गांव के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान पुलिस ने उसमें सवार चालक गोविन्द गुप्ता पिता दामोदर गुप्ता 24 वर्ष निवासी गंज ख्वाजा थाना अलीनगर जिला चंदौली उ.प्र. को हिरासत में ले लिया। वाहन में चार नग मवेशी लोड थे जिनको बेहद क्रुर तरीके से आरोपी रस्सी से बांधकर यूपी लेकर जा रहा था। पुलिस ने सभी मवेशियों को मुक्त करवाकर उन्हें गांव के बब्बू तिवारी की सुपुर्दगी में दे दिया है। आरोपी नियम विरुद्ध तरीके से मवेशियों को यूपी के बूचडख़ाने में बेंचने के लिए लेकर जा रहा था..
….