Friday, February 7

रीवा। भाभी के साथ पति बनकर रह रहे एक व्यक्ति ने उसके साथ जमकर मारपीट की और बाद में सिर में पत्थर पटक दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस उसे पूछताछ कर रही है।

जनेह थाने के पटेहरा गांव निवासी प्रमोद कुमार आदिवासी उर्फ मटरू अपने भाई की मौत के बाद भाभी के साथ पति-पत्नी के रूप में रह रहा था। शनिवार की सुबह उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की।

समीप ही पत्थर पड़ा हुआ था जिसे उठाकर आरोपी ने उसके सिर में पटक दिया जिससे महिला खून से लथपथ हालत में वही गिर पड़ी। शोरशराबा सुनकर परिवार परिवार के लोग पहुंच गए जिन्होंने बीचबचाव किया।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला की हालत को देखते हुए उसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किया जिसमें उसने अपने पति के द्वारा हमला करने की जानकारी दी गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पत्नी भी मौत हो चुकी थी जिसके बाद वह अपनी भाभी के साथ रह रहा था। थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। महिला ने कुछ पैसे अपने भाई को दे दिए थे जिससे नाराज होकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Share.
Leave A Reply