Thursday, September 19

मऊगंज। मध्यप्रदेश के नवगठित मऊगंज जिले में फिल्मी कहानी की तरह बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। शाम को  वापस लौट रहे एक युवक पर बदमाशों ने डंडे से हमला कर उसके गले में इंजेक्शन लगाया और जेब से रुपए निकाल कर उसे नहर में फेंक कर चंपत हो गए। गंभीर अवस्था में घायल युवक की इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई।

अब्दुल माबूद पिता अब्दुल खालिक उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 गडही टोला मऊगंज शाहपुर थाने के खटखरी में स्थित चरक क्लीनिक में काम करता था। प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे क्लीनिक से काम खत्म कर वापस अपने घर लौट रहा था। जैसे वह सब शाहपुर थाने के धरमपुरा के समीप पहुंचा तभी वहां रहने वाले नजिस्टर के घर के पास से चार की संख्या में आरोपी डंडा लेकर सड़क में आए और चलती बाइक में युवक पर हमला कर दिया।

हमले में युवक बाइक सहित फिसल कर गिर गया। घायल युवक को आरोपी करीब 100 मीटर दूर नहर के किनारे लेकर आए जहां उसके गले में कोई इंजेक्शन लगा दिया। उसकी जेब में रखे 15000 रुपए आरोपियों ने निकाल दिए और अचेत हालात में उसे सुखी नहर में फेंक दिया।

वहां से गुजर रहे कुछ लोग वहां रुक गए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और घायल युवक को नहर से निकाल कर इलाज के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लेकर आए। उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घटना स्थल का निरीक्षण किया। वारदात को अंजाम देने वाली आरोपियों अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस उनकी पहचान की प्रयास कर रही है।

इनवर्टर का भुगतान करने के लिए रखे थे रुपए
उक्त युवक को पिता ने इनवर्टर वाले को रुपए देने के लिए 10000 दिए थे जिसे वह अपने जेब में रखे हुए था। उसने शाम को लौटते वक्त यह रुपए दुकानदार को देने की जानकारी पिता को दी थी। 5000 युवक अपने रखे हुए था। आरोपी उसकी जेब से पूरी रकम निकाल कर ले गए।

Share.
Leave A Reply