रीवा। तमाम जागरुकता अभियान चलाए जाने के बीच एक और युवती साइबर फ्राड और डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुई है। बदमाशों ने उसे गिरफ्तार करने की धमकी देकर 46 हजार रुपए अपने खाते में जमा कराए। इसकी शिकायत करने युवती डीआईजी कार्यालय पहुंची, जहां मुलाकात नहीं होने पर नईगढ़ी थाने पहुंची और पूरी घटना से अवगत कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायत लेकर पहुंची निशा निवासी कुसहा थाना नईगढ़ी ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम चला रही थी, इसी बीच एक मैसेज आया। जिसमें एक युवक ने खुद को अनाथ बताते हुए कहा कि उसकी बहन नहीं है, इसलिए वह रिश्ता बनाना चाहता है। उसकी बातों में लड़की भी आ गई और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। उसने बताया कि वह विदेश में रहता है, पैसा बहुत कमाता है लेकिन बचपन से अनाथ था तो उसकी भी इच्छा है कि कोई बहन हो।
कई दिनों की बातचीत के बाद उसने कहा कि अब बहन बन चुकी हो, रिश्ता जुड़ चुका है, इसलिए वह कुछ डायमंड और सोने के गहने भेज रहा है। उसने कहा कि विदेश में कम पैसे में मिलता है लेकिन भारत में इसकी कीमत 28 लाख रुपए है। उसके बहकावे में युवती आ गई और उसने भी अपना पता और आधार नंबर दे दिया। कुछ दिन के बाद फिर उसका फोन आया और कहा कि मुंबई में कस्टम के अधिकारियों ने उसके पार्सल को पकड़ लिया है।
इसलिए छुड़ाने के लिए कुछ पैसों की जरूरत होगी। अभी वह भुगतान कर दे, कुछ दिन के बाद खाते में पैसे वापस कर देगा। इस बहकावे में फिर युवती आई और 15 हजार रुपए खाते में जमा करा दिए। इसके बाद वह लगातार और पैसे जमा कराने का दबाव बनाता रहा। कुल 46 हजार रुपए उसने जमा कराए। जब युवती को समझ आया कि वह फ्राड का शिकार हो गई तो शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची।
—
कई नंबरों से करता था बात
युवती ने बताया कि करीब आठ नंबरों से उसके पास सप्ताह भर के भीतर फोन आए हैं। जिसमें आरोपी ने खुद को कभी कस्टम का अधिकारी बताया तो कभी सीबीआई और कभी अन्य एजेंसी का अधिकारी बताया। वह बाद में गिरफ्तार कराने की धमकी भी देने लगा। जिससे 15 हजार, 15 हजार और 13 हजार रुपए जमा करा लिया। इसके बाद तीन हजार रुपए और जमा कराए। कई दिनों तक बात होने के बाद आवाज से उसने समझा कि वह व्यक्ति अलग-अलग बनकर बात कर रहा है।
—
लोकेशन ट्रेस करने में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मऊगंज एसपी ने सभी नंबरों की लोकेशन ट्रेस करने का निर्देश दिया है। साथ ही युवती से भी कहा गया है कि उसके पास फोन आए तो वह इस बात का उल्लेख नहीं करे कि पुलिस को जानकारी दी गई है,बल्कि वह बात कर उससे कुछ और जानकारी हासिल करे। कुछ दिन पहले भी मऊगंज में इस तरह की घटना हुई थी, जिसमें महिला ने आत्महत्या कर लिया था। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर राजस्थान के अलवर से तीन आरोपियों को पकड़ा था। अब उसी तर्ज पर इस घटनाक्रम के खुलासे की तैयारी है।
———
—
नईगढ़ी थाना क्षेत्र की युवती के साथ साइबर फ्राड की सूचना मिली है। इस मामले में पुलिस थाना और साइबर सेल की टीम को जांच के लिए कहा गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
रसना ठाकुर, एसपी मऊगंज