Thursday, September 19

भोपाल। देश के प्रतिष्ठित हिंदी अखबार दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) पर बिना तथ्यों के खबर प्रकाशित करने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह (Ajay Pratap Singh) ने लगाया है। अखबार के प्रथम पेज पर प्रकाशित खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से जुड़ी खबर प्रकाशित हुई है, जिसमें आरोप है कि पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और अजय प्रताप सिंह सहित अन्य नेताओं ने परिजनों और करीबियों के नाम पर सस्ती दर पर भूमि खरीदी और कुछ समय पर करोड़ों रुपए का मुआवजा भी हासिल किया है।

अजय प्रताप सिंह का कहना है कि उन्होंने स्वयं और उनके किसी पारिवारिक सदस्यों ने सिंगरौली (Singrauli) जिले में भूमि नहीं खरीदा है। अखबार में पुत्र और दूसरे पारिवारिक सदस्यों का जो नाम प्रकाशित किया गया है, वह भी गलत है।

Dainik Bhaskar
दैनिक भास्कर की इस खबर का दिया हवाला

……

सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद ने यह लिखा

साथियों, नमस्कार
समाचार पत्र दैनिक भास्कर के भोपाल के संस्करण में मंगलवार 21 मई 2024, वैशाख शुक्ल पक्ष 13 सवंत 2081 में प्रकाशित समाचार जिसका शिर्षक है 750 करोड़ का मुआवजा घोटाला …… अधिग्रहण से पहले कमलेश्वर पटेल, सांसद अजय प्रताप के परिजनो ने खरीदी सस्ती जमीन, कुछ दिन में करोड़ो मुआवजा जिसमे मेरे भी संदर्भ में उल्लेख किया गया है। समाचार में लिखा गया है पत्रकार ने मुझसे इस संदर्भ मे बात करने की कोशिश कि पर मैने कोई जवाब नही दिया है। यह पूरी तरह असत्य है, न तो इस सन्दर्भ में मुझसे बात करने कि कोशिश की और न ही कोई मुझसे सम्पर्क किया है।
समाचार पत्र में जिन सज्जनो का उल्लेख मेरे पुत्र , भाई, भतीजे, भतीजी के रूप में किया गया है। वह भी असत्य है इनमें से मै किसी को भी नही जानता हूँ। और न ही ये मेरे पुत्र, भाई, भतीजे, भतीजी का नाम है। ज़िले में जिन गाँवों में जमीन खरीद कर मुआवजा प्राप्त करने का उल्लेख है। उन गाँवो में मैने कभी कोई जमीन नही खरीदी है।
महोदय आपका यह समाचार आधार हीन तथ्यों पर आधारित है और मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने वाला है अतः मेरा आपसे आग्रह है कि आप मेरे प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए मेरे द्वारा दिये गये पत्र को अपने समाचार पत्र के प्रथम पृष्ठ में प्रकाशित करेंगे जिससे सही तथ्य आम जन के समक्ष आ सके और मेरी प्रतिष्ठा की सुरक्षा हो सके।

………

नोट..: अजय प्रताप सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं और राज्यसभा सांसद चुने गए थे। सीधी लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर बगावत करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़े।

Share.
Leave A Reply