Thursday, September 19

Delhi School BombThreat : लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के स्कूलों में आई एक सूचना ने पूरे दिल्ली में अफरा तफरी का माहौल निर्मित कर दिया है। स्कूलों के पास ईमेल के जरिए आई सूचना में कहा गया है कि उनके स्कूल के पास बम रखा हुआ है जो कभी भी फट सकता है।

इस खबर को तत्काल संबंधित स्कूलों की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई। देखते ही देखते करीब 50 से अधिक स्कूलों में इस तरह की सूचना आने की वजह से दिल्ली पुलिस भी हतप्रभ रह गई । एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बम होने की खबर के चलते पूरी दिल्ली की पुलिस अलर्ट पर हो गई और स्कूलों में जांच की गई । दोपहर तक किसी भी स्कूल में इस तरह की संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है।

पुलिस के प्रवक्ता ने कहा है कि अब तक की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है फिर भी जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक पुलिस अलर्ट पर है और संबंधित स्कूलों से बच्चों को छुट्टियां भी कर दी गई है।

 

..

मंत्री का बड़ा आरोप

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरव भारद्वाज ने एक बड़ा आरोप लगाया है कि जिस तरह का घटनाक्रम सामने आया है उससे कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक प्रवक्ता का एक दिन पहले ही ट्वीट आता है कि शहर में कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो नहीं छुए उसमें बम हो सकता है और इसके तत्काल बाद इस तरह की सूचनाओं की वजह से पूरे दिल्ली में अफरा तफरी जैसा माहौल बना हुआ है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उनकी बेटी की स्कूल से भी इस तरह की सूचना आई है साथ ही अन्य कई अभिभावकों के भी उनके पास फोन आ रहे हैं जिससे लोग डरे हुए हैं।

Share.
Leave A Reply