रीवा। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में इस साल तेजी से वृद्धि हुई है। अन्य वर्षों की तुलना में इस साल डेंगू के मामले शहर के साथ ही गांवों में भी बढ़े हैं। लगातार इसकी जांच भी बढ़ाई गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में 386 मरीज अब तक इस वर्ष मिले हैं। जिसमें शहर में 151 मरीज हैं। अधिकांश मरीज जो उपचार के लिए बाहर चले गए उनका डाटा नहीं है।
जिला मलेरिया कार्यालय की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अबतक डेंगू के 386 प्रकरण तथा चिकनगुनिया के 3 एवं मलेरिया के 41 प्रकरण पाए गए हंै। वाहक जनित बीमारियो के संकमण एवं प्रसार को रोकने के लिए जिला व ब्लाक स्तरीय दलों द्वारा जनवरी से अब तक 226241 घरों का सर्वे किया गया तथा 249115 कंटेनर चेक किए गए। जिनमें 414 घरो के कुल 613 कंटेनरों में लार्वा पाए गए जिन्हें लार्वीसाइड दवा डालकर एवं कंटेनर खाली कराकर नष्ट कराया गया।
–
इन बातों का रखें ध्यान
– घर के आसपास तथा कंटेनरों में पानी 3-5 दिन से ज्यादा जमा न होने दें।
– कुलर तथा पानी के बड़े बर्तनों की सप्ताह में एक बार सफाई अवश्य करें।
– छत पर एवं घर के पीछे रखे अनुपयोगी सामान टूटे बर्तन, मटके, खुली टंकियां, बेकार फेंके हुए टायर, गमले इत्यादि में बारिश का पानी जमा न होने दें।
– पानी से भरे कंटेनरों का ढककर रखें ताकि मच्छर उसमें अंडे न दे सकें।
– लार्वा विनिष्टीकरण के लिए अनुपयोगी पानी में जला हुआ इंजन आयल, कैरोसीन, खाने का तेल डाला जा सकता है
– सोते समय मच्छरदानी लगाएं। खिड़की-दरवाजे पर मच्छररोधी जाली लगाएं।
– फुल बांह के कपड़े पहनें।
– बुखार आने पर सरकारी जांच केन्द्र में जांच कराएं।
—
जिले में 14 फाइलेरिया रोगी मिले
फाईलेरिया उनमूलन प्रोग्राम के तहत जिले के फाईलेरिया अति प्रभावित ब्लाक जवा, त्योथर, सिरमौर, नईगढ़ी व हनुमना में एमडीए प्रोग्राम अंतरगत फरवरी महीने में फाइलेरिया की दवाएं खिलाई गई थी और जांच कराई गई थी। दवाओं के समुदायिक प्रभावों के आकलन हेतु छह माह बाद माईक्रो फाईलेरिया संक्रमण स्तर की जांच के लिए पांचों ब्लाकों में दो साइट (सेन्टिनल साइट और रेन्डम साइट) का चयन कर अक्टूबर महीने में प्रत्येक साइड में 20 वर्ष से उपर के व्यक्तियों की 300 रक्त नमूनों की जांच की गई। जिले में अभियान के तहत कुल 3000 रक्त नमूनों की जांच में 14 माईक्रो फाईलेरिया पाजिटिव रोगी पाये गये जिन्हें 12 दिवस का फाईलेरिया रोधी रेडिकल ट्रीटमेंट प्रदाय किया गया है।