रीवा। गायक स्व. मुकेश चंद्र माथुर की 48वीं पुण्यतिथि पर शहर के कलाकारों ने स्वरांजलि अर्पित की। इस दौरान मुकेश एंड मुकेश आर्केष्ट्रा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी पहुंचे और अपने शब्दों में श्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्ला ने इस दौरान कहीं दूर जब दिन ढल जाए.. गीत गाकर स्व. मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुकेश ऐसे गायक थे, जिनके गीत दिलों को छू लेते हैं। उनकी गायकी और राजकपूर का अभिनय एक-दूसरे के पूरक रहे हैं। इसकी यादें रीवा से भी जुड़ी हैं। इस अवसर पर उन्होंने रीवा में संगीत के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित करने वाले स्व. मुकेश दुबे को भी याद किया।

इस अवसर पर समाजसेवी देवेंद्र दुबे ने भी उपमुख्यमंत्री के साथ सुर में सुर मिलाया। कार्यक्रम के दौरान विनोद तिवारी, डॉ. प्रवीर दुबे, अवनीश शर्मा, राजकपूर शुक्ला, डॉ.ऋचा सिंह, संजय राजपूत, सुरभि अवधिया, अर्चना शुक्ला, संगीता मिश्रा, अमित पीड़िहा, सीमा सोनी, पियूष मिश्रा, नीरज तिवारी, सीमा सोनी, सार्थक दुबे, संदीप जड़िया, बृजेश दुबे, श्याम गंगवानी आदि ने भी स्व. मुकेश को गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
—————

Share.
Leave A Reply