Friday, February 7

रीवा। संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के पूर्व संचालक एवं एसएस मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख रहे डॉ. सीबी शुक्ला को एशोसिएशन ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी मध्यप्रदेश द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में दीर्घकालिक और असाधारण योगदान दिया हो। डॉ. शुक्ला का यह सम्मान उनके करीब चार दशक तक विशिष्ट करियर और चिकित्सा शिक्षा में योगदान के चलते मिला है।

डॉ. शुक्ला प्रदेश के अकेले ऐसे प्रोफेसर रहे हैं जिन्होंने माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी और फॉरेंसिक मेडिसिन विभागों के छात्रों को शिक्षक और परीक्षक की भूमिका भी निभाई। रीवा विश्वविद्यालय में चिकित्सा विज्ञान के डीन (अकादमिक) के रूप में भी वह लंबे समय तक रहे हैं। रीवा के जीएमएच और संजयगांधी अस्पताल में उस समय संचालक की भूमिका निभाई जब संसाधनों के अभाव की चुनौतियां थी। परिसर की सफाई और कर्मचारियों की समय पर ड्यूटी के चलते सरकार की ओर से सम्मानित किए गए थे।

मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य के तौर पर दूसरे राज्यों में परीक्षक और पर्यवेक्षक के रूप में जाते रहे हैं। रीवा मेडिकल कॉलेज के किसी प्रोफेसर को अब तक यह अवार्ड नहीं मिला है। इस उपलब्धि पर मेडिकल कालेज और उससे संबद्ध अस्पतालों के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने प्रसन्नता जाहिर की है। ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में अवार्ड पाने के बाद डॉ. शुक्ला ने कहा कि यह मेरे जीवन का एक विशेष और गौरवपूर्ण क्षण है। इस सम्मान ने मुझे प्रेरित किया है कि मैं चिकित्सा क्षेत्र में अपने योगदान को और आगे बढ़ाऊं।

Dr. CB Shukla received the Lifetime Achievement Award for four decades of medical service.
Dr. CB Shukla
Share.
Leave A Reply